Friday, April 19, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsBaghpatजनपद में महिला स्पेशल केन्द्रों का डीएम ने शुभारंभ किया

जनपद में महिला स्पेशल केन्द्रों का डीएम ने शुभारंभ किया

- Advertisement -
  • महिला जिला अस्पताल में शुभारंभ कर स्वास्थ्य विभाग से टीकाकरण ठीक से करने के आदेश दिए

जनवाणी संवाददाता |

बागपत: जनपद में सोमवार को अभिभावक स्पेशल टीकाकरण केंद्र के साथ दो महिला स्पेशल टीका केंद्र शुुरु किए गए है। डीएम राजकमल यादव ने जिला संयुक्त अस्पताल के टीकाकरण केंद्र का शुभारंभ किया और स्वास्थ्य टीम को निर्देश दिए यहां आने वाले लाभार्थियों का ठीक से टीकाकरण किया जाए और उनको नियमों का पालन भी कराया जाए।

संयुक्त जिला अस्पताल और बड़ौत में जैन डिग्री कालेज में सोमवार से एक-एक महिला स्पेशल टीकाकरण केंद्र शुरू किए गए। इन केंद्रों पर 18 वर्ष से अधिक आयु की महिलाएं कोरोना का टीका लगवा सकती है। प्रत्येक केंद्र पर 100-100 महिलाओं के टीकाकरण का प्लान तैयार किया गया है।

इनके अलावा जिले में दो अभिभावक केंद्र भी संचालित है। इन केंद्रों पर 12 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के बच्चों के अभिभावकों का टीकाकरण किया जा रहा है। डीएम राजकमल यादव ने संक्रमण से बचाव के लिए 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों से टीकाकरण कराने का आह्वान किया है। इस मौके पर सीएमओ डॉ आरके टंडन, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ दीपा, डिप्टी सीएमओ डॉ यशवीर व स्वास्थ्य विभाग की टीम मौजूद रही।

टीकाकरण के लिए उमड़ी भीड़

खेकड़ा में सोमवार को वेक्सिनेशन के सात दिवसीय दूसरे चरण में वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों की भारी भीड़ लगी रही। युवाओं व महिलाओं में भी वैक्सीन लगवाने के लिए काफी उत्साह नजर आया। पालिका परिसर में वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों की लंबी लाइन लगी हुई थी। जिनके रजिस्ट्रेशन थे। उनको ही वैक्सीन लगाई जा रही थी। 45 से ऊपर उम्र वालों को बिना रजिस्ट्रेशन के आधार कार्ड के आधार पर वेक्सीन लगाई जा रही थी।

वैक्सीन लगवाने वालों की कोरोना जांच भी की जा रही थी। सीएचसी अधीक्षक डॉ ताहिर ने बताया कि 150 लोगों को वेक्सीन लगाई गई थी। जिनमें से संदिग्ध लोगों की सेंपल लिए गए है जांच में अगर कोई संक्रमित मिलता है तो उसका उपचार किया जायेगा।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments