- आज तय होगा ट्रैफिक रूट डायवर्जन, नौ जुलाई से हलके वाहनों पर लगेगा प्रतिबंध
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: शहर में कांवड़ियों के अभी न आने के कारण दिल्ली रोड, हापुड़ रोड और गढ़ रोड पर ट्रैफिक डायवर्जन का फैसला बुधवार को नहीं हो पाया। अब गुरुवार दोपहर को अधिकारियों की बैठक में निर्णय लिया जाएगा कि किस रोड को कब वाहनों के लिये बंद करनी है। उधर, आधी रात के बाद मेरठ-करनाल हाइवे स्थित नानू गांव में भारी वाहनों को रोक दिया गया है। कांवड़ियों का हरिद्वार से कांवड़ पटरी मार्ग पर आना शुरु हो गया है। जिसके उपरांत नानू गांव में सभी भारी वाहनों को पुलिस ने रोक दिया। शहर की तरफ नानू पुल से पुलिस ने बैरियर लगा दिए हैं।
एसपी ट्रैफिक जितेन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि अभी शहर के अंदर खासकर मोदीपुरम से कांवड़ियों का रुख शहर की तरफ नहीं आ रहा है। इस कारण शहर की सड़कों पर वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाना सही नहीं है। पहले आज फैसला लिया जाना था, लेकिन अब गुरुवार दोपहर दो बजे होने वाली बैठक में इस पर निर्णय लिया जाएगा। नौ से हल्के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। 15 जुलाई तक पूरा रूट डायवर्जन प्लान लागू रहेगा।
एसपी ट्रैफिक ने बताया कि दिल्ली, गाजियाबाद की ओर से आने वाला भारी यातायात जिन्हें मुजफ्फरनगर, सहारनपुर हरिद्वार, देहरादून व बिजनौर जाना है, ऐसे भारी वाहन गाजियाबाद से हापुड़-बुलंदशहर बाइपास से हापुड़-किठौर फ्लाईओवर से किठौर रोड होकर कस्बा किठौर, हापुड़ से परीक्षतगढ़, मवाना, बहसूमा, रामराज, मीरापुर, जानसठ से मुजफ्फरनगर की ओर जा सकेंगे।
जिन वाहनों को हरिद्वार व देहरादून की ओर जाना है, ऐसे वाहन मीरापुर से गंगा बैराज, बिजनौर, नजीबाबाद होकर हरिद्वार व देहरादून की ओर जा सकेंगें। यदि कोई वाहन हापुड़ के अन्दर से होते हुए मेरठ की ओर आना चाह रहा है। ऐसे सभी वाहनों को पुलिस चौकी सइलों सेकेंड हापुड़ से खरखौदा की ओर नहीं आने दिया जाएगा। किठौर रोड पर भेजा जाएगा।
दिल्ली, गाजियाबाद की ओर से आने वाली रोडवेज की बस व हल्के वाहन जिन्हें मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, हरिद्वार, देहरादून व बिजनौर के लिए मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेस-वे से होकर जाना है। ऐसे सभी वाहनों को थाना भोजपुर गाजियाबाद कट से हापुड़ शहर होते हुए साइलों सेकेंड चौकी से किठौर रोड होकर कस्बा किठौर-हापुड़ चुंगी तिराहा से मेरठ शहर की ओर तथा कस्बा किठौर से परीक्षतगढ़, मवाना, बहसूमा, रामराज, मीरापुर, जानसठ से मुजफ्फरनगर की ओर जा सकेंगे।
जिन वाहनों को हरिद्वार व देहरादून की ओर जाना है। ऐसे वाहन मीरापुर से गंगा बैराज, बिजनौर, नजीबाबाद होकर हरिद्वार, व देहरादून की ओर जा सकेंगे। देहरादून, हरिद्वार, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर व बिजनौर की ओर से आने वाला भारी यातायात जिसे दिल्ली, गाजियाबाद, हापुड़ व बुलंदशहर की ओर जाना है, ऐसे भारी वाहन मीरापुर, बहसूमा, मवाना बस अड्डा पुलिस चौकी से परीक्षितगढ़ रोड की ओर डायवर्ट कर दिये जायेंगे।
जो कस्बा किठौर से हापुड़, बुलंदशहर बाइपास होते हुए दिल्ली, गाजियाबाद एवं बुलंदशहर की ओर जा सकेंगे। केवल बस अड्डा पुलिस चौकी मवाना से मेरठ तक आने वाले भारी वाहनों को ही मेरठ की ओर आने दिया जायेगा। देहरादून, हरिद्वार, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर व बिजनौर की ओर से आने वाली रोडवेज की बसें जिन्हें दिल्ली, गाजियाबाद, मेरठ, हापुड़ व बुलंदशहर जाना हैं। ऐसे रोडवेज की बसें मवाना पुलिस चौकी से कमिश्नर आवास चौराहा, जेलचुंगी, यूनिवर्सिटी, तेजगढ़ी चौराहा से सोहराबगेट बस अड्डे तक जा सकेगी तथा
वापसी में तेजगढ़ी चौराहे से मेडिकल कालेज, कस्बा किठौर से हापुड़ बुलंदशहर बाइपास होते हुये दिल्ली, गाजियाबाद, हापुड़ व बुलंदशहर को जा सकेगी। रोडवेज की बसों को तेजगढ़ी चौराहे से एल. ब्लाक, खरखौदा की और हापुड़ रोड पर नहीं जाने दिया जायेगा। मुरादाबाद-गढ़मुक्तेश्वर की ओर से आने वाले भारी वाहन जिन्हें मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, रुड़की, हरिद्वार, देहरादून की ओर जाना है वह यातायात थाना किठौर से परीक्षितगढ़ मार्ग पर डायवर्ट कर दिये जाएंगे। जोकि मवाना, मीरापुर, बिजनौर, नजीबाबाद होकर गन्तव्य की ओर जा सकेंगे।