Wednesday, May 7, 2025
- Advertisement -

उधार की रकम मांगी तो कर दी फायरिंग

  • आरोपी के सीओ से कनेक्शन के दावे की जांच के आदेश

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में उधार दी गयी रकम का तकादा करने पर एक शख्स ने जिससे रकम ली थी उसके घर पर फायरिंग कर दी। फायरिंग की वारदात से उधार देने वाले का परिवार व पड़ौसी दहशत में हैं। पीड़ित ने आरोप लगाया है कि फायरिंग करने वाला सीओ से कनेक्शन होने की भी धमकी दे रहा है। इस मामले में एसएसपी ने जांच के आदेश दिए हैं। फायरिंग की यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई। रिपोर्ट दर्ज होने के बावजूद पुलिस ने अब तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया। पीड़ित गुरुवार को पुलिस कार्यालय पहुंचा और आरोपी के खिलाफ साक्ष्य सौंपे। वायरल आडियो सौंपा जिसमें आरोपी सीओ से कनेक्शन की बात कह रहा है और कार्रवाई की मांग की। फिलहाल एसएसपी ने जांच के आदेश दे दिए हैं।

लिसाड़ी गेट क्षेत्र की मदीना कॉलोनी का रहने वाला आस मोहम्मद उर्फ आसू ब्रहस्पतिवार को अपने परिवार के साथ कप्तान आॅफिस पहुंचा। आस मोहम्मद ने बताया कि उसने क्षेत्र के रहने वाले दबंग सट्टा माफिया राजू को डेढ़ लाख की रकम उधार दी थी। वर्ष 2022 से उसका इसी रकम को लेकर राजू से विवाद चल रहा है। आरोप है कि 26 अक्टूबर को सट्टा माफिया ने आस मोहम्मद के ऊपर हमला किया। इस मामले में सट्टा माफिया और उसके साथियों के खिलाफ लिसाड़ी गेट थाने में 307 का मुकदमा दर्ज कराया गया।

मगर पुलिस ने किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया। वहीं, आरोपियों ने सीओ से सेटिंग हो जाने का दावा करते हुए अपनी एक आॅडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल की। इसी के साथ पीड़ित को जान से मारने की धमकी दी गई। 30 अक्टूबर को आस मोहम्मद के बेटे की सगाई थी। इस दौरान आरोपी और उसके साथियों ने आस मोहम्मद के घर पर फायरिंग कर दी। यह पूरी घटना भी सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई, लेकिन पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है।

रास्ते से बाइक हटाने के विरोध में फायरिंग

सरधना: गुरुवार को एक मोहल्ले में रास्ते से बाइक हटाने के विरोध में दबंगों ने टाटा मैजिक चालक की जमकर पिटाई की। इतना ही नहंी गाड़ी में खूब तोड़फोड़ की। कमरानवाबान मोहल्ला निवासी सोफिया पत्नी अरशद ने पुलिस को बताया कि उसके पति टाटा मैजिक चलाकर परिवार का पालन पोषण करते हैं। गुरुवार की शाम को वह मैजिक पार्किंग में खड़ा करने जा रहा था। रास्ते में कुछ युवक बाइक सड़क पर लगाकर खड़े थे।

उसने बाइक हटाने को कहा तो आरोपियों ने गाली-गलौज कर दी। आरोप है कि विरोध करने पर उसकी जमकर पिटाई की और गाड़ी में तोड़फोड़ कर दी। जान बचवाने के लिए वह अपने घर की ओर दौड़ पड़ा। आरोपियों ने वहां आकर भी लाठी-डंडों से हमला कर दिया। आरोप है कि तमंचे से फायरिंग भी की। जिससे बस्ती में दहशत फैल गई। सूचना मिले ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस को देखकर आरोप वहां से फरार हो गए। पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ थाने में तहरीर देते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।

काले धन को सफेद करने का आरोप

दौराला: सकौती में एक व्यापारी के खाते में 10 लाख रुपये जनसेवा केंद्र के माध्यम से डलवाकर दो प्रतिशत कमीशन तय किया गया। कमीशन को लेकर बात बिगड़ने पर व्यापारी ने रुपये निकालकर नहीं दिए, जिस पर मामला दौराला थाने पर पहुंचा। कालेधन को सफेद करने के लिए इस तरह का जनसेवा केंद्र से पैसे स्थानांतरण कराने के आरोप लगे। सूचना पर थाने पहुंचे गोपनीय विभाग के अधिकारियों ने भी व्यापारी, जनसेवा केंद्र संचालक व रुपये डालने वाले युवक से बात की।

जानी थाना क्षेत्र के सिसौली निवासी एक फूड कंपनी चलाने वाले युवक ने सकौती में जन सेवा केंद्र संचालक के माध्यम से सकौती निवासी एक व्यापारी के खाते में कुछ दिन पहले 10 लाख रुपये से अधिक डाले। व्यापारी ने पांच हजार रुपये तत्काल दे दिए थे। बाकी रुपये निकालकर देने पर दो प्रतिशत कमीशन व्यापारी को देना तय हुआ। व्यापारी को कमीशन नहीं मिला तो उसने रुपये निकालकर नहीं दिए, जबकि इसी बीच उसके खाते से कर्ज के कुछ रुपये कट गए। मामला बिगड़ने पर सूचना पुलिस को लगी, जिस पर पुलिस ने सभी को थाने बुलाया। थाने में भी कमीशन को लेकर हंगामा हुआ।

व्यापारी ने आरोप लगाया कि कालेधन को सफेद करने के लिए इस तरह से व्यापारियों के खाते में रुपये जनसेवा केंद्र के माध्यम से स्थानांतरण कराए जाते है। सूचना मिलने पर गोपनीय विभाग के अधिकारी भी थाने पहुंचे और सभी से अलग कमरे में पूछताछ की। रुपये स्थानांतरण करने वाले युवक ने पूछताछ में बताया कि वह फूड कंपनी चलाता है और दुबई से माल खरीदता है। दौराला थाना प्रभारी उत्तम सिंह राठौर का कहना है कि पूछताछ के बाद सभी को जेल भेज दिया गया है। पुलिस रुपयों को लेकर जांच में जुटी है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर, जानिए क्यों पीएम मोदी ने इस सैन्य अभियान को दिया ये नाम?

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Opration Sindoor पर PM Modi ने की सुरक्षाबलों की सराहना, Cabinet Meeting में लिया ये फैसला

जनवाणी ब्यूरो |नई दिल्ली: भारत द्वारा पाकिस्तान और पाकिस्तान...
spot_imgspot_img