- किसानों को उपलब्ध नहीं हो पा रहा यूरिया
- दौराला, लावड़ में उपलब्ध नहीं हो पा रहा यूरिया
जनवाणी संवाददाता |
मोदीपुरम: उत्तर प्रदेश की सरकार द्वारा किसानों को समय से यूरिया उपलब्ध कराने के लाख दावे किए जा रहे हैं, लेकिन सरकार के इन प्रयासों को अधिकारी और कर्मचारी पलीता लगाने में लगे हुए हैं। किसानों को खाद गोदाम पर उपलब्ध होने वाला यूरिया नहीं मिल रहा है, जिसके चलते किसान परेशान हो रहे हैं।
हालांकि यूरिया नहीं उपलब्ध होने के कारणों का जब खाद गोदाम पर तैनात अधिकारियों से पूछा गया तो उनका सिर्फ एक ही कहना था कि यूरिया की उपलब्धता न होना ऊपर से ही है, इसमें हम कुछ नहीं कर सकते। किसानों की इस दिक्कत को जानने के लिए शनिवार को ‘जनवाणी’ टीम दौराला और लावड़ क्षेत्र में पहुंची, जहां-जहां खाद गोदाम बने हुए हैं, वहां स्थिति को देखने के लिए मौका मुआयना किया तो वहां हालात बेहद बदतर निकले।
खाद गोदामों पर ताला लटका हुआ मिला। जब आसपास के लोगों से और किसानों से गोदाम खुलने की बात पूछी गई तो उनका कहना था कि जब उनकी मर्जी आती है, तब यह गोदाम खोलते हैं, अन्यथा अक्सर यहां गोदाम बंद ही रहता है। हालांकि दौराला गोदाम के इंचार्ज मुकेश कुमार का कहना है कि पिछले 10 दिन से यूरिया नहीं मिला है, जिसके चलते किसानों को यूरिया उपलब्ध नहीं हो सका है। ऊपर से ही स्टॉक नहीं आ रहा है। किसानों को 266.50 पैसे में यूरिया का कट्टा उपलब्ध खाद गोदाम से कराया जाता है।
गोदाम पर उपलब्ध नहीं रहता खाद
इस संबंध में जब किसानों से बातचीत की गई तो किसानों का कहना है कि अक्सर गोदाम पर यूरिया उपलब्ध ही नहीं रहता है, जब भी यूरिया लेने जाते हैं, तभी गोदाम पर स्टॉक न होने की बात कही जाती है। जिससे परेशानी का सामना करना पड़ता है।