Home Uttar Pradesh News Meerut जो भी गुंडागर्दी करेगा, होगा एक्शन

जो भी गुंडागर्दी करेगा, होगा एक्शन

0
  • अपराधी को जातिगत नजरिये से नहीं देखा जाना चाहिए: कपिल देव अग्रवाल

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विभाग के मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा गुंडागर्दी कोई भी करेगा, कानून उसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए अपना काम करेगा। उन्होंने कहा कि अपराधी को जातिगत नजरिये से नहीं देखा जाना चाहिए, बल्कि अपराधी को सिर्फ अपराधी के रूप में देखा जाना चाहिए।

बुधवार को सर्किट हाउस में कुछ देर के लिए पहुंचे कपिल देव अग्रवाल ने मीडिया से बातचीत करते हुए सरकार और विभाग की योजनाओं के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ का सपना है कि हर युवा किसी न किसी हुनर में दक्ष हों। जिससे वे स्व रोजगार के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बन सके। आईटीआई के जरिये कौशल विकास पर जोर दिया जा रहा है।

29 9

सौर ऊर्जा, घरेलू उपकरणों समेत मार्केटिंग, चिकित्सा आदि क्षेत्रों में रोजगार के अवसर प्रदान किए गए हैं। प्रदेश भर में रोजगार मेलों का आयोजन किया जा रहा है। जिनके माध्यम से हजारों युवाओं को रोजगार मिल रहा है। रोजगार मेलों में जिन युवाओं का चयन हुआ, उनकी नौकरी को लेकर मॉनिटरिंग के सवाल पर उनका कहना है कि अनुभव और दक्षता वाले युवाओं के लिए रोजगार की कोई कमी नहीं है। उन्होंने हर घर तिरंगा अभियान में समाज के हर वर्ग से सहयोग और सहभागिता का आह्वान किया।

इस संदर्भ में भाजपा सांसद वरुण गांधी द्वारा गरीब का निवाला छीनने संबंधी बयान पर उनका कहना था कि पीएम नरेन्द्र मोदी क्या कहते हैं, यह सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है। बहुचर्चित श्रीकांत त्यागी प्रकरण पर उनका कहना था कि गुंडागर्दी कोई भी करेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। उन्होंने इस प्रकरण को लेकर त्यागी समाज की पंचायत आदि की खबरों के संदर्भ में कहा कि महिला के प्रति अभद्रता करने वाले को जाति से जोड़ना उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि अपराधी को अपराधी के रूप में देखे जाने की जरूरत है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

Exit mobile version