- केन्द्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान से बातचीत के दौरान ठेकेदार का दर्द आया सामने
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: साहब! मलबे में दबकर मरने वाले श्रमिकों के परिजनों को मैं क्या जवाब दूंगा? पेट की खातिर जम्मू कश्मीर से यहां रोजगार की तलाश में आये थे। मुझे नहीं पता था कि कश्मीर से मौत के मुंह में आ रहे थे। ये पता होता तो मैं श्रमिकों को लेकर यहां पर नहीं आता। ये कहकर ठेकेदार जगदीश फफककर रोने लगा। दरअसल, जो श्रमिक हादसे में मारे गए हैं, वो सभी जम्मू कश्मीर के रहने वाले हैं।
इन सभी श्रमिकों को ठेकेदार जगदीश शुक्रवार को ही जम्मू कश्मीर से लेकर पहुंचे थे। यह श्रमिकों को पहला दिन था। पहले दिन ही विभत्स हादसा हो गया। इसकी तो श्रमिकों ने कल्पना भी नहीं की थी। ठेकेदार जगदीश हादसे के बाद बदहावास अवस्था में पहुंच गए थे। बार-बार अर्द्धमूचर््िछत भी हो रहे थे। उनको बेहोशी भी आ रही थी। पहले तो हादसे के बाद ठेकेदार छुप गए थे, लेकिन बाद में उन्हें तलाशा गया। क्योंकि पुलिस को निर्देश मिले थे कि ठेकेदार को पुलिस कस्टडी में लिया जाए।
इसके बाद ही पुलिस ने ठेकेदार को किसी तरह से तलाशकर अपने कस्टडी में लिया। ठेकेदार जगदीश से केन्द्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान ने भी बात की तथा हादसा कैसे हुआ? हादसे के दौरान ठेकेदार कहां था? हादसे की वजह क्या थी? ये सब पूछा, तभी ठेकेदार रोने लगा तथा बोला कि साहब! मलबे में दबे श्रमिकों के घरों पर वह क्या जवाब दूंगा।
स्कूल खुला होता तो मासूमों की जान पर बन सकती थी
शुक्र है कि दोपहर दो बजे दिल्ली पब्लिक स्कूल दौराला शाखा की छुट्टी हो चुकी थी। दिल्ली पब्लिक स्कूल और जनशक्ति कोल्ड स्टोर की आपस में दीवार मिली हुई हैं। हालांकि स्कूल की दीवार की तरफ का कोल्ड स्टोर का हिस्सा पूरी तरह से सुरक्षित हैं, लेकिन अमोनिया गैस रिसाव से स्कूल के बच्चों को हादसे के दौरान स्कूल खुला होता तो खतरा पैदा हो सकता था। हादसा 3.30 बजे का हैं। स्कूल 2 बजे बंद हो गया था।
हादसे के दौरान स्कूल का पूरा स्टाफ जा चुका था। यदि हादसा दो घंटे पहले हो गया होता तो बड़ी तबाही मच सकती थी। मासूम बच्चों को क्षति पहुंच सकती थी, लेकिन शुक्र है उस परमात्मा का कि हादसा स्कूल बंद होने के बाद हुआ। डीएम दीपक मीणा ने शनिवार को भी स्कूल बंद रखने के आदेश जारी कर दिये हैं। डीएम ही नहीं, बल्कि एक्सपर्ट भी बता रहे हैं कि जनशक्ति कोल्ड स्टोर की पूरी बिल्डिंग जर्जर हो चुकी हैं।
बिल्डिंग में दरार आ गई हैं, ऐसे में बिल्डिंग भर-भराकर गिर गई तो स्कूल भी प्रभावित हो सकता हैं। इसको देखते हुए ही सतर्कता बरती जा रही हैं। प्रशासन का यह कदम सही है कि दिल्ली पब्लिक स्कूल की दौराला शाखा शनिवार को बंद रहेगी तथा रविवार को अवकाश रहेगा ही। ऐसे में दो दिन बिल्डिंग की पूरी स्थिति से प्रशासन वाकिफ हो जाएगा।