Saturday, May 3, 2025
- Advertisement -

दुकानों के निर्माण रोकने को आखिर क्यों नहीं हो रही कार्रवाई?

  • मनोरंजन विभाग के कागजों में है जमीन उल्लेखित

जनवाणी संवाददाता |

दौराला: कस्बे के समीप बन रही अवैध मार्केट आखिरकार कैसे बनाई जा रही है? जिस जमीन पर यह मार्केट बनाई जा रही है। यह जमीन मनोरंजन विभाग के रिकार्ड में अभी दर्ज है। हालांकि अभी बिल्डर द्वारा इस जमीन पर मार्केट बनाकर दुकानों की बिक्री की जा रही है। खास बात ये है कि इस जमीन पर बिल्डर द्वारा दुकानों के लिए जो निर्माण कार्य कराया जा रहा है। उसका पानी एनएचएआई के नालों में डाल दिया गया है।

जोकि नियम के विरुद्ध है। हालांकि एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर ने जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। लगभग 2200 मीटर इस जमीन में 10 दुकानों की जमीन एनएचएआई द्वारा बनाई गई एनएच-58 मार्ग में ले ली थी। बताया गया कि अन्य जमीन मनोरंजन विभाग के दस्तावेजों में अब भी उल्लेखित है, लेकिन अब इस जमीन पर बिल्डर द्वारा दुकाने बनाने का कार्य शुरू कर दिया है। इन दुकानों को बनाने से पहले ही उसकी बिक्री भी शुरू कर दी गई है।

दुकानों के निर्माण को लेकर जिस पानी का प्रयोेग किया जा रहा है। उस पानी को हाइवे के नाले में डाला जा रहा है। जो नियम विरुद्ध बताया गया है। हालांकि एसडीएम सरधना पंकज राठौर का कहना है कि अवैध रूप से बन रही मार्केट की जांच कराई जाएगी और जांच के बाद सख्त कार्रवाई कराई जाएगी। वहीं, इस संबंध में संतोष वाजपेई, प्रोजेक्ट डायरेक्टर एनएचएआई का कहना है कि एनएचएआई के नाले में बिल्डर द्वारा पानी डालना नियम के विरुद्ध है। इसकी जांच कराकर बिल्डर के विरुद्ध सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

तैयार हो रहा था प्रतिबंधित कीटनाशक, पकड़ा

मेरठ: ब्रहमपुरी क्षेत्र की ध्यानचंद नगर क ालोनी में बड़े पैमाने पर एक घर में प्रतिबंधित गन्ने की फसल की कीटनाशक तैयार की जा रही थी। पुलिस ने सूचना पर उक्त घर में छापा मारते हुए रंगेहाथ नकली कीटनाशक बनाते हुए उसके मालिक को हिरासत में लिया था। लेकिन पुलिस ने उक्त मामले में लाखों रुपये लेकर छापेमार की इस कार्रवाई को वहीं दफन कर दिया। जबकि यह प्रतिबंधित फसल कीटनाश दवाईयों की कीमत बीस लाख से ज्यादा था। पूरे मामले को दबाने और दफन करने की यह कार्रवाई मात्र दो फैंटमकर्मियों ने अंजाम दिया।

21 18

ब्रहमपुरी थाना क्षेत्र ध्यानचंद नगर कालोनी स्थित एक घर में गन्ने की फसल प्रतिबंधित कीटनाशक बड़े पैमाने पर तैयार किया जा रहा था। जिसकी कीमत बीस लाख से ज्यादा बताई गई है। प्रतिबंधित कीटनाशक को तैयार करने में करीब आठ दस लोग शामिल थे। ध्यानचंद नगर कालोनी में गश्त करने वाली फैंटम 112 पर तैनात दो सिपाहियों को कुछ लोगों ने सूचना दी कि एक घर में बड़े पैमाने पर प्रतिबंधित गन्ना फसल कीटनाशक कालिया व एक अन्य कीटनाशक दवाईयां तैयार की जा रही हैं। फैंटम पर तैनात दो सिपाहियों ने उक्त ध्यानचंद नगर कालोनी में उक्त घर पर छापा मारा।

जिसमें आठ दस लोग कीटनाशक बनाते मिले। जिसमें कीटनाशक की फैक्ट्री का मालिक नीरज मित्तल निवासी मऊखास भी वहीं मौजूद था। जब पुलिस ने उससे पूछताछ की तो वह कुछ जवाब नहीं दे पाया। पुलिस ने आरोपी नीरज मित्तल को अलग ले जाकर सांठगांठ कें लग गई। पुलिस ने फैक्ट्री मालिक से लाखों रुपये लेकर पूरे मामले को वहीं दफन कर वापस लौट गई। सूत्रों की माने तों फैक्ट्री मालिक ने पूरे मामले को दबाने में लाखों रुपये ब्रहमपुरी पुलिस को दिये और उन्हें वहां से चलता कर दिया।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

जन आक्रोश रैली में मंच से मचा बवाल

राकेश टिकैत का विरोध, धक्का-मुक्की के दौरान उतरी...

Vishnu Prasad Death: मलयालम अभिनेता विष्णु प्रसाद का निधन, फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img