- श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 में चार विकेट लेकर मचाया तहलका
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: टीम इंडिया के लिये खेलना हर खिलाड़ी के लिये सपना होता है। जब टीम में जगह मिल जए और पहले मैच में ही तकदीर पलट जाए उस वक्त किस हद तक खुशी होती है, उसका अनुभव करना है तो टीम इंडिया के लिये जिंदगी का पहला मैच खेल रहे मध्यम गति के तेज गेंदबाज शिवम मावी से पूछिये।
श्रीलंका के खिलाफ पहले मैच में जिस तरह से मावी ने पहले ओवर से विकेट लेने का जो सिलसिला शुरु किया वो चार विकेट लेने के बाद ही थमा। शिवम के इस हैरतअंगेज कर देने वाले प्रदर्शन से जहां पूरा देश गौरवान्वित है वहीं परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई है।
मुंबई में अर्शदीप सिंह के घायल होने के कारण टीम में चुने गए शिवम मावी ने पहले ही ओवर में श्रीलंका के पथुम निसांका को इस तरह बोल्ड किया कि कप्तान हार्दिक पांडया दंग रह गए। ओवर द विकेट गेंद डालने आए मावी ने ओवर की पांचवीं गेंद डाली, गेंद टप्पा पड़ने के बाद इनस्विंगर बनी गेंद ने निसांका के बल्ले को चकमा दिया और गेंद नीचे से निकली और गिल्लियां उड़ाते हुए बाहर निकल गई।
मावी ने निसांका को महज 1 रन पर बोल्ड कर दिया। अपने अगले ओवर में फिर कहर बरपा दिया। उन्होंने 5 गेंदों में 8 रन बनाकर खेल रहे धनंजय डिसिल्वा को बड़ा झटका दे दिया। 136 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से डाली गई गेंद पर डिसिल्वा बड़ा शॉट मारने के चक्कर में बीट हुए और मिड विकेट की ओर फंस गए। यहां संजू सैमसन ने अच्छा कैच लिया और उन्हें पवेलियन रवाना कर दिया।
डिसिल्वा 8 रन बनाकर आउट हुए। अपने पहले ही दो ओवर में दो विकेट चटकाकर शिवम मावी ने महफिल लूट ली। मावी ने 22 रन देकर चार विकेट लिये। मवाना तहसील के गांव सीना निवासी किसान पंकज मावी का इकलौता बेटा शिवम मावी ने खेत में बनी पिच में खेलकर टीम इंडिया का सफर पूरा किया है। किसान पंकज मावी आज अपने बेटे की बड़ी सफलता से काफी खुश नजर आ रहे थे।
बताया कि उनका बेटा शिवम काफी समय से क्रिकेट की दुनिया में आगे बढ़ने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहा था जिसका आज नतीजा टीम इंडिया में शामिल होने के बाद मिला। वर्ष 2017 में पहली बार आईपीएल में खेला ओर बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स में चार साल अपनी भूमिका निभाई। क्रिकेट खिलाड़ी शिवम मावी द्वारा बेहतरीन प्रदर्शन किए जाने के बाद गुजरात टीम ने उसको 6 करोड़ रुपये खरीद लिया।
जिसके बाद उसका चयन टीम इंडिया में हुआ। पहले मैच में चार विकेट लेने से पूरा परिवार गर्व महसूस कर रहा है और मैच खत्म होते ही मोबाइल फोन की घंटी थमने का नाम नहीं ले रही है। शिवम मावी के पिता किसान पंकज मूवी एवं मां कविता मावी का कहना है कि हमें बेटे की मेहनत पर गर्व है ओर हमेशा देश ओर दुनिया के लिए बेहतर प्रदर्शन करेगा।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने एक वीडियो शेयर किया
इसमें शिवम मावी ने कहा, ए लिस्ट में नाम देखकर मुझे विश्वास नहीं हुआ। कुछ मिनट के लिए मैं पूरी तरह से सुन्न था। इसके बाद मैंने घर फोन किया और परिवार को इसके बारे में बताया। पहली बार जर्सी पहना तो इसे देखता रह गया। अंडर-19 में भी ऐसा ही महसूस हुआ था।
ये बोले दिग्गज
बेहद प्रतिभाशाली गेंदबाज है। उसे देर से टीम में आने का मौका मिला लेकिन उसने मौके का पूरा फायदा उठाया और चार विकेट लेकर तेज गेंदबाजों के बीच प्रतिस्पर्धा बढ़ा दी।
इसे लगातार मेहनत करनी होगी ताकि टीम का स्थायी सदस्य बन सके। -प्रोफेसर युद्धवीर सिंह, यूपीसीए सदस्य
टीम इंडिया को ऐसे ही होनहार गेंदबाजों की जरुरत है और मावी ने दिखा दिया कि उसके अंदर टैलेंट की कमी नहीं है।
उसकी गेंदबाजी में धार साफ दिख रही थी। उसे बधाई और कठिन परिश्रम से पीछे नहीं हटना चाहिये। -अतहर अली, क्रिकेट कोच
शिवम मावी का पहला मैच यादगार बन गया। उसे देर से भले मौका मिला लेकिन उसने अपनी प्रतिभा का परिचय करा दिया।
उसे इसी तरह परफारमेंस करनी होगी। उसे बधाई। -संजय रस्तोगी, क्रिकेट कोच