- दाहा-मिलाना व दोघट-टीकरी मार्ग पर शुरू किया गया कार्य, लोगों में खुशी
जनवाणी संवाददाता |
दाहा: छपरौली विधान सभा से विधायक सहेद्र सिंह रमाला के प्रयास से दाहा – मिलाना मार्ग व कस्बा दोघट से टीकरी मार्ग पर कार्य शुरू किया गया। जिससे लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई।
दाहा से मिलाना गांव तक जाने वाले रास्ते पर गढ़ी कागंरान, नंगला कनवाडा, बोपुरा, तमेलागढी, फोलादनगर, पट्टी बंजारान व खपराना गांव में आने-जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने विधायक सहेद्र सिंह रमाला से बनवाने की मांग की थी, जिस पर कार्य शुरू हो गया। वहीं पर कस्बा दोघट से टीकरी जाने वाला मार्ग जर्जर हाल में था।
जिस पर आने-जाने में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता था। दोनों मार्गो पर कार्य शुरू होने से ग्रामीणों ने विधायक की सराहना की। बताया कि कार्य शुरू हो गया है। तेजी के साथ काम किया जाएगा और बहुत जल्द मार्ग बनरकर तैयार हो जांएगे, जिससे लोगों को सुविधा मिलेगी। इस मौके पर यशवीर सिंह, सुरेश पाल, हरबीर सिंह, इलियाश,नूरदीन हरपाल सिंह, अमरपाल, सुबेसिहं, ब्रह्म सिंह, महावीर सिंह, तेजपाल, रणधीरसिह, जगदीश, नाहर सिंह आदि मौजूद रहे।