- तेज सर्द हवाओं से जन जीवन हुआ अस्त व्यस्त
जनवाणी संवाददाता |
शामली/ ऊन: पश्चिमी विक्षोभ के कारण एक बार फिर मौसम ने करवट बदली गुरूवार की सुबह से रिमझिम बरसात शुरू हुई। तेज हवाओं ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया।
जनवरी के माह में लगातार मौसम खराब है। गत सप्ताह मौसम में कुछ गर्मी आई लेकिन फिर पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम ने करवट बदल ली। गुरुवार को एक बार फिर तेज हवाओं के साथ रिमझिम बरसात शुरू हुई। बरसात के कारण पहले ही फसलों को काफी नुकसान हुआ है लेकिन इस बार हवा की गति तेज होने से फसलें लोटपोट हो गई।
सरसों की फसल खेत में लौट गई और गन्ने की फसल भी गिर गई। मौसम खराब के चलते गन्ना, गेहूं,सरसों के अलावा आलू, गाजर, गोभी, टमाटर समेत सब्जियों की फसलों को नुकसान पहुंचेगा तथा गेहूं में पीला रोग का प्रकोप भी बढ़ेगा। जिससे किसान परेशान हैं तेज हवाओं ने जनजीवन को अस्त व्यस्त कर रख दिया। कई जगह पर विद्युत आपूर्ति भी ठप रही।