- मांगों को लेकर भारतीय किसान संगठन का धरना
जनवाणी ब्यूरो |
शामली: भारतीय किसान संगठन ने जनपद के तीनों शुगर मिलों पर बकाया भुगतान की मांग, पराली जलाने को लेकर किसानों पर दर्ज किए गए मुकदमें वापस लेने की मांग को लेकर कलक्ट्रेट में धरना-प्रदर्शन किया। मंगलवार को भारतीय किसान संगठन के जिलाध्यक्ष जमील अहमद के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर कलक्ट्रेट में धरना-प्रदर्शन कर प्रदेश के राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपा।
ज्ञापन में कहा गया कि शामली, थानाभवन और ऊन शुगर मिलों पर किसानों का गन्ना भुगतान बकाया है। गन्ना भुगतान न होने से किसान बिजली का बिल जमा नहीं कर पा रहे हैं। बच्चों की पढ़ाई, शादी अनेक समस्याएं किसान के सामने हैं। गन्ने का नया पैराई सत्र प्रारंभ होने वाला है लेकिन अभी तक शुगर मिलों ने पिछला भुगतान नहीं किया है।
किसान के सामने आ रही पराली जलाने की समस्या का समाधान कराने, पराली जलाने को लेकर किसानों पर दर्ज किए मुकदमें वापस लेने की मांग की गई। मांगे पूरी न होने पर प्रदेश व्यापी आंदोलन की चेतावनी दी। धरने में अमित निर्वाल, संजय सिंह, नरेश सिंह तोमर, जल सिंह, अजेश शर्मा आदि उपस्थित रहे।
केंद्र और प्रदेश सरकारें किसान विरोधी: सैनी
ऊन शुगर मिल के गेट पर बकाया गन्ना भुगतान की मांग को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का धरना दूसरे दिन भी जारी रहा। कांग्रेस जिलाध्यक्ष दीपक सैनी ने कहा कि केंद्र और प्रदेश में बैठी भाजपा सरकारेंं किसान विरोधी है। किसानों का पिछले सत्र का भुगतान आज तक नहीं हो पाया है।
किसानों के बिजली के बिलों में दिन प्रतिदिन वृद्धि की जा रही हैं। युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव अश्वनी शर्मा सींगरा ने कहा कि जब तक किसानों की भुगतान सम्बंधित समस्याओं का समाधान नहीं होता तब तक धरना जारी रहेगा। यदि आवश्यकता पड़ी तो भूख हड़ताल भी की जाएाी।
प्रदेश सरकार मे गन्ना मंत्री जनपद से हैं लेकिन जिले मे किसानों के साथ हो रहे अत्याचार पर गन्ना मंत्री मौन हैं। भुगतान न होने से किसानों के विधुत केबल काटे जा रहे हैं। वरिष्ठ नेता तेजपाल गुर्जर ने कहा कि समाधान नहीं होने तक हम हटने वालो में से नहीं है। सभी समस्याओं का समाधान मिल कर्मचारियों से लिखित रूप में लेंगे।
धरना प्रदर्शन में धर्मेंद्र कामबोज, पप्पू नायक, जावेद खान, राहुल शर्मा, राजेंद्र गोल्डी, राकेश, पप्पू, रुपक मछरोली, नदीम, प्रीतम शर्मा, बाबू कौरी,राजपाल सैनी, मुस्तफा राव, सोमपाल तोमर, सुभाष मास्टर, ऋषि पाल, सुरेश शर्मा, अलकशन शर्मा, धर्मपाल मंगलोरा, हरपाल भभेडी, सोमपाल तोमर, किरणपाल, जादोराम कशयप, सचिन चौधरी आदि मौजूद रहे।