Tuesday, October 15, 2024
- Advertisement -

उत्सव रास शोरूम में महिला का हंगामा

  • साड़ी में लगा दी आग, पुलिस ने मामला कराया शांत

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: सदर थाना क्षेत्र जीआईसी कालेज के सामने एक साड़ी शोरूम पर एक महिला ने जमकर हंगामा किया। महिला ने खराब साड़ी देने पर उसे शोरूम के बाहर ही आग के हवाले कर दिया। साड़ी जलाये जाने पर आसपास के तमाम लोग एकत्र हो गए। सूचना के बाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़िता से जानकारी की।

शास्त्रीनगर सेक्टर-छह निवासी रीना शर्मा समाज सेविका हैं। रीना शर्मा ने गत 11 अक्टूबर को सदर क्षेत्र जीआईसी कालेज के सामने स्थित उत्सव रास साड़ी लहंगा शोरूम से पांच हजार कीमत की एक साड़ी खरीदी थी। मंगलवार को रीना शर्मा साड़ी खराब निकलने पर शोरूम पर पहुंची और दुकानदार से अपने पांच हजार रुपये मांगे। दुकानदार ने पांच हजार रुपये देने से मना कर दिया।

04 1

इस पर महिला ने हंगामा कर दिया और कहने लगी कि साड़ी पूरी तरह गली हुई निकली है। इसे आप वापस करो। दुकानदार के साड़ी वापस न लेने पर महिला ने तुरंत शोरूम के बाहर आकर साड़ी में आग लगा दी। महिला को साड़ी में आग लगाते देख आसपास के तमाम लोग वहां जमा हो गए।

महिला के हंगामे और साड़ी में आग लगाने की सूचना पर थाना सदर पुलिस मौके पर पहुंची। इस बीच सूचना पर मीडियाकर्मी भी मौके पर पहुंच गये। दुकानदार ने माफी मांगते महिला को पांच हजार रुपये वापस कर दिया। उधर, महिला रीना शर्मा ने थाना पुलिस को किसी तरह की तहरीर देने की बात से इनकार किया है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Bhool Bhulaiya 3: ‘भूल भुलैया 3’के टाइटल ट्रैक का टीजर हुआ जारी, कल होगा फिल्म का पूरा गाना रिलीज

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img