- पुलिस ने महिलाओं को कमरे में बंद कर जांच पड़ताल की
- सोतीगंज में उमड़ी भीड़ पर पुलिस ने फटकारी लाठियां
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: कुख्यात कबाड़ी हाजी नईम उर्फ गल्ला और उसके चार बेटों को 48 घंटे के रिमांड पर लेकर आई लालकुर्ती पुलिस को उस वक्त महिलाओं के विरोध का सामना करना पड़ा जब पुलिस गल्ला के बेटों को लेकर सोतीगंज में घर में घुसने का प्रयास कर रही थी। महिला पुलिस ने हंगामा कर रही परिवार की महिलाओं को एक कमरे में बंद किया और फिर जांच पड़ताल की। बीमारी के कारण पुलिस गल्ला को लेकर उसके घर नहीं गई थी।
लालकुर्ती पुलिस सुबह 10 बजे जेल से हाजी गल्ला और उसके बेटो अलीम, बिलाल, फुरकान और इलाल को जिला कारागार से लेकर प्यारेलाल शर्मा अस्पताल ले गए जहां उनका मेडिकल कराया गया। हाजी गल्ला की तबीयत खराब होने के कारण पुलिस उसको लेकर सोतीगंज नहीं आई। भारी पुलिस बल के साथ जब पुलिस तीनों बेटों को लेकर उनके घर गई तो घर की महिलाओं ने हंगामा करना शुरु कर दिया। महिलाएं जमीन पर लेट गई और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगी।
महिलाओं ने पुलिस को घर के अंदर नहीं घुसने दिया। बाद में महिला पुलिसकर्मियों ने महिलाओं को जबरन उठाया और एक कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद पुलिस ने बेटों से आलमारी खोल कर दिखाने को कहा। इसके अलावा तमाम कागजात आदि देखे गए। पुलिस गल्ला के दोनों मकानों में गई और छानबीन की। इसके बाद बेटे पुलिस को दुकान को दिखाने ले गए। दुकान के अंदर रखे रजिस्टर आदि देखे गए।
पुलिस बमुश्किल आधा घंटे भी सोतीगंज में नहीं रही। जिस वक्त पुलिस की कार्रवाई चल रही थी उस वक्त सैकड़ों की तादाद में लोग एकत्र हो गए थे और पुलिस के लिये मुश्किलें पैदा कर रहे थे। पुलिस ने लाठियां फटकार कर लोगों को भगाया। जब पुलिस बेटों को वापस लालकुर्ती थाने ले जाने लगी तो महिलाओं ने विरोध करना शुरू कर दिया। महिलाओं ने बच्चों को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन महिला पुलिस ने इसे नाकाम कर दिया।
लालकुर्ती इंस्पेक्टर अतर सिंह ने बताया कि रिमांड के दौरान दो मकान और एक दुकान देखी और छानबीन की गई। वहीं, एसपी सिटी विनीत भटनागर का कहना है कि पुलिस रिमांड के दौरान गल्ला से तमाम जानकारियां हासिल करेगी। आज दो मकान और एक दुकान को खंगाला गया।
हाजी गल्ला के बाद अब किसका नंबर ?
कुख्यात हाजी गल्ला पर पुलिस ने शिकंजा कस दिया है, लेकिन इनके बाद किसका नंबर? यह सवाल उठ रहा है। कई बड़े कबाड़ी और भी हैं, जिनकी सम्पत्ति की छानबीन में पुलिस जुट गई हैं। कार्रवाई का सिलसिला हाजी गल्ला पर ही रुकने वाला नहीं हैं, बल्कि और भी कबाड़ी पुलिस की कार्रवाई की जद में आने वाले हैं, जिसको लेकर खलबली मच सकती है। एसएसपी ने एलआईयू से भी गोपनीय रिपोर्ट मंगाई हैं, जिसके आधार पर कबाडियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
कई और भी कबाड़ियों के नाम इसमें शामिल है। टायर का कारोबार करने वाले भी कबाड़ी पुलिस की कार्रवाई के निशाने पर आ सकते हैं। ये टायर कहां से लाते हैं? क्या टायर का जीएसटी जमा किया जा रहा हैं या नहीं। जीएसटी के अधिकारी भी इसकी जांच पड़ताल करेंगे। इसकी चिट्ठी बनाकर जीएसटी को भी पुलिस भेजेगी। आय से अधिक सम्पत्ति के मामले में कई और भी सोतीगंज के कबाड़ियों की गर्दन फंस सकती हैं।
दरअसल, हाजी गल्ले का चोरी के लग्जरी वाहनों का काला कारोबार चार दशक से चल रहा था। वैसे तो बीस से अधिक मुकदमे हाजी गल्ला पर लगे हुए हैं। उसकी हिस्ट्रीशीट तक सदर बाजार थाने में खुली हुई है। इसके बावजूद हाजी गल्ला में पुलिस का खौफ नहीं दिखा तथा काले कारोबार को ऊंचाई पर पहुंचा दिया। अब एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने कबाड़ियों के खिलाफ अभियान चलाया तो हाजी गल्ला समेत कई कबाड़ी निशाने पर आ गए।
पुलिस ने गल्ला के काले कारोबार को फोकस करते हुए उसके मकान तक की कुर्की कर दी हैं। इसमें दो राय नहीं है कि पुलिस की इस कार्रवाई के बाद गल्ला के काले कारोबार की रीढ़ टूट जाएगी। इससे पहले पुलिस ने इतनी बड़ी कार्रवाई कबाड़ियों के खिलाफ नहीं की।
यही वजह है कि कबाड़ी चोरी-छिपे चोरी के वाहनों के पार्टस बेचते रहे। बड़ा सवाल यह है कि हाजी गल्ला के बाद आखिर किसका नंबर हैं? पुलिस अधिकारियों ने यह तो साफ संकेत दे दिये है कि सोतीगंज के कई और ऐसे कबाड़ी है, जिनके पास आय से अधिक सम्पत्ति एकत्र कर रखी हैं, उनकी सम्पत्ति भी जब्त करने की कार्रवाई की जाएगी।