Sunday, May 4, 2025
- Advertisement -

कौशल सुधार प्रशिक्षण से मजबूत हो रही महिलाएंः राजबीर सिंह

  • मनीवाईज सीएफएल प्रबन्धक ने महिलाओं को किया वित्तीय साक्षर

जनवाणी संवाददाता |

मुजफ्फरनगर: जिला ग्रामोद्योग अधिकारी राजबीर ंिसह ने कहा कि खादी ग्रामोद्योग द्वारा ग्रामीण महिलाओं के कौशल सुधार के लिए प्रशिक्षण आयोजित किये जा रहे हैं, जिसमें महिलाएं अपने कौशल को सुधारकर अपने आपको साबित कर रही हैं। प्रशिक्षित महिलाओं को खादी ग्रामोद्योग द्वारा ऋण भी मुहैया कराया जाता है, जिसमें 35 प्रतिशत सब्सिडी भी दी जाती है।

राजबीर सिंह खतौली ब्लाॅक के ग्राम बुआड़ा कला में आयोजित कैम्प को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार चाहती है कि ग्रामीण महिलाएं आत्मनिर्भर बनें, इसी के चलते गांवों में कौशल सुधार के लिए ट्रेनिंग कैम्प आयोजित किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह कैम्प 15 दिन के लिए लगाया जाता है, जिसमें महिलाओं को कौशल प्रशिक्षण के साथ ही 100 प्रतिदिन के हिसाब से मानदेय भी दिया जाता है। इन कैम्पों में प्रशिक्षित महिलाएं को जब अपने रोजगार के लिए आवश्यकता पड़ती है, तो उन्हें खादी ग्रामोद्योग द्वारा ऋण भी मुहैया कराया जाता है, जिसमें सरकार द्वारा 35 प्रतिशत सब्सिडी दी जाती है। उन्होंने कैम्प में हिस्सा ले रही महिलाओं का आह्वान किया कि वह मन लगाकर ट्रेनिंग लें और अपने आत्मनिर्भर बनें।

कैम्प को संबोधित करते हुए मनीवाईज वित्तीय साक्षरता केन्द्र की प्रबन्धक शीजा खानम ने कहा कि महिलाएं अपने घर की सरकार चलाती है और वह घर की प्रधानमंत्री होती हैं। एक परिवार की तरक्की में उसके घर की महिलाओं का बहुत बड़ा हाथ होता है। उन्होंने महिलाओं को वित्तीय साक्षरता के बारे में विस्तार से बताते हुए घर का बजट बनाना, बचत करना, उसका निवेश करना तथा बुढ़ापे को सुरक्षित करने के तरीके बताये। इस दौरान उन्होंने डिजीटल बैंकिंग व बैकिंग फ्राॅड के बारे में विस्तार से बताया। इस दौरान कैम्प में भाग ले रही महिलाओं द्वारा वायदा किया गया कि वह सामाजिक सुरक्षा के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, अटल पेन्शन योजना व सुकन्या समृद्धि योजना का लाभ अवश्य उठायेंगी।

इस दौरान कैम्प की ट्रेनर अमृता सिंह, सुधा, खादी ग्रामोद्योग विभाग से जमीर हसन समेत अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Mango Ice Cream Recipe: अब बाजार जैसा स्वाद घर पर! जानें मैंगो आइसक्रीम बनाने की आसान विधि

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

भारत-पाक तनाव के बीच अमेरिका ने बनाई गुप्त रणनीति, ​जानिए क्या है असीम मुनीर की योजना?

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Bijnor News: नगर में गैर समुदाय के युवकों ने की गुंडागर्दी, रिपोर्ट दर्ज

जनवाणी संवाददाता |चांदपुर: देर रात नगर धनौरा के फाटक...
spot_imgspot_img