Wednesday, August 6, 2025
- Advertisement -

प्रदेश के हर गांव में महिलाएं सुनाएंगी जल जीवन मिशन से जुड़ी पानी की अनमोल कहानी

  • आशा बहुएं, एएनएम, एसएचजी और आंगनबाड़ी कार्यकत्री अब देंगी जल संरक्षण व जल संवर्धन की जानकारी

  • यूपी के 822 ब्‍लॉक के कुल 5,23,746 महिलाओं को दिया जाएगा प्रशिक्षण

  • प्रदेश के स्‍कूलों व आंगनबाड़ी केन्‍द्रों को सुविधाओं से लैस करने में जुटी योगी सरकार

  • यूपी की ग्रामीण महिलाओं को जल संरक्षण और जल प्रबंधन का प्रशिक्षण देगा जल जीवन मिशन

  • जल जीवन मिशन से जुड़ी संस्थाएं एएनएम, आशा बहुओं, एसएचजी, आंगनबाड़ी कार्यकत्री और स्‍कूलों की शिक्षिकाओं को जल संरक्षण और जल प्रबंधन के विषय में देंगी प्रशिक्षण, गांव-गांव चलेगा अभियान

  • यूपी में तेजी से बढ़ रहा जल जीवन मिशन की सफलता का ग्राफ, स्‍कूलों और आंगनबाड़ी केन्‍द्रों को मिल रहा नल से स्‍वच्‍छ जल

  • बुंदेलखंड समेत विंध्‍य के स्‍कूलों और आंगनबाड़ी केन्‍द्र जल्‍द ही लक्ष्‍य को करेंगे हासिल, नल से स्वच्छ जल पहुंचने से छात्रों के चेहरों पर छाई मुस्कान

जनवाणी ब्यूरो |

लखनऊ: योगी सरकार यूपी के स्‍कूलों और आंगनबाड़ी केन्‍द्रों को स्‍वच्‍छ जलापूर्ति देने के साथ ही मिशन मोड पर जल संरक्षण, जल प्रबंधन और जागरूकता पर जोर देते हुए प्रशिक्षण कार्यक्रमों को गति देने जा रही है। अब प्रदेश में एएनएम, आशा बहू, स्‍वयं सहायता समूह व आंगनबाड़ी की महिलाएं ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर लोगों को जल के महत्‍व, जल संरक्षण के प्रति जागरूक करने के साथ ही स्‍वच्‍छ पेयजल पीने से रोगमुक्‍त काया के बारे में जानकारी देंगी। योगी सरकार का प्रयास है कि जल जीवन मिशन जैसी महत्‍वाकांक्षी योजना से एक ओर छात्रों को स्‍वच्‍छ पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चि‍त करने संग प्रदेश भर के आंगनबाड़ी केन्‍द्रों व स्‍कूलों समेत एएनएम, आशा बहुओं, स्‍वयं सहायता समूह (एसएचजी) को जल्‍द ही जल संरक्षण, जल प्रबंधन और जागरूकता कार्यक्रमों से जुड़ा प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसमें यूपी के 822 ब्‍लॉक के कुल 5,23,746 महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
उत्तर प्रदेश में जल जीवन मिशन की सफलता का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। इसका अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि प्रदेश के स्‍कूलों में नल से जल की आपूर्ति के निर्धारित लक्ष्‍य 1,22,784 के सापेक्ष में 1,10,694 और आंगनबाड़ी केन्‍द्रों में निर्धारित लक्ष्‍य 1,70,536 के सापेक्ष में 1,56,426 को टैप वॉटर सप्‍लाई का कार्य पूरा किया जा चुका है। नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग ने जल जीवन मिशन के तहत यूपी के बुंदेलखंड के 07 और विंध्‍य के 02 जिलों में ज‍हां आंगनबाड़ी केन्‍द्रों में 90 प्रतिशत से अधिक तो वहीं स्‍कूलों में 95 प्रतिशत से अधिक नल से जल की आपूर्ति सुनिश्चित की जा चुकी है।

जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि योगी सरकार की प्राथमिकता है कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत समाज का हर वर्ग प्रधानमंत्री जी की महत्‍वाकांक्षी हर घर जल योजना से जुड़कर जल संरक्षण, जल संवर्धन के महत्‍व को समझें। हर घर नल से जल पहुंचाने की मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ की इस मुहिम में समाज का हर तबका भागीदार बने। इसे ध्‍यान में रखते हुए चरणबद्ध तरीके से प्रशिक्षण प्रक्रिया संचालित की जाएगी।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

UP News: बिमल और शिखर पान मसाला Brand पर छापेमारी, करोड़ों की Tax चोरी का खुलासा

जनवाणी ब्यूरो | यूपी: उत्तर प्रदेश में शासन के निर्देश...

Putrada Ekadashi 2025: श्रावण मास की पुत्रदा एकादशी आज, जानें व्रत का महत्व और पूजन विधि

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img