- दिन-रात सेल से गुस्साई महिलाओं ने फूंक डाला शराब का ठेका
- अनुज्ञापी ने थाने में दी ठेका लूट की तहरीर
जनवाणी संवाददाता |
फलावदा: थाना क्षेत्र के ग्राम गड़ीना में शराब की व्यापक बिक्री से क्षुब्ध होकर महिलाओं ने शराब के ठेके में आग लगा दी।घटना की खबर मिलते ही स्थानीय पुलिस व आबकारी अधिकारी मौके पर पहुंच गए। महिलाओं के खिलाफ थाने में दर्ज कराने को तहरीर दी गई है। इलाके के ग्राम गड़ीना में काफी दिनों से शराब की अवैध बिक्री हो आ रही है। साथ ही गांव के बाहरी छोर पर देसी शराब का ठेका भी खुला हुआ है।
इस गांव में शराब का अधिक सेवन किए जाने से महिलाओं में आक्रोश पनप उठा। शनिवार को करीब 50 से अधिक महिलाओं ने आक्रोशित होकर गांव में स्थित माछरा के अनुज्ञापी यतेंद्र शर्मा के देशी शराब के ठेके पर धावा बोल दिया। महिलाओं ने शराब के ठेके में आग लगा दी। आक्रोशित महिलाओं का कहना था कि गांव में नियमों के विरुद्ध की जा रही शराब की बिक्री से नई नस्ल पर काफी बुरा प्रभाव पड़ रहा है।
गांव में शराब के अधिक सेवन से कई लोगों की पूर्व में मौत भी हो चुकी है। शराब के ठेके पर सूर्योदय से पहले ही बिक्री शुरू हो जाती है। जोकि मध्य रात्रि तक की जाती है। नियमों की पाबंदी नहीं की जा रही है। ठेके में आगजनी की घटना होती देख खेतों में काम कर रहे ग्रामीण मोके पर दौड़ पड़े। उन्होंने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग बुझा दी गई।
घटना के दौरान महिलाओं का समूह देखकर सेल्समैन रफू चक्कर हो गया। सेल्समैन ने पुलिस व यतेंद्र शर्मा को घटना की जानकारी देते हुए आबकारी विभाग के अफसरों पर भी मामले से अवगत करा दिया। घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया आनन-फानन में फलावदा पुलिस तथा आबकारी निरीक्षक ज्योति अग्रवाल मौके पर पहुंच गई। तब तक महिलाओं की भीड़ वापस जा चुकी थी। ठेके के अनुज्ञापी यतेंद्र शर्मा ने थाने पर घटना की तहरीर दी है। तहरीर में लूट का आरोप भी लगाया गया है।