Saturday, April 19, 2025
- Advertisement -

लंपी रोग से ग्रस्त गोवंश का आंकड़ा 926 तक पहुंचा

  • अब तक 136 गांवों में 39600 गोवंश को लगाए जा चुके हैं टीके
  • बीमारी से प्रभावित क्षेत्रों में नहीं किया जाएगा वैक्सीनेशन

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: 51 नए केस मिलने के साथ मेरठ जनपद में लंपी स्किन डिजीज से ग्रस्त गोवंश की संख्या 926 तक पहुंच गई है। इस बीच 39 के ठीक होने की सूचना के साथ रिकवर होने वाले गोवंश की संख्या 379 हो गई है। उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा. एसपी पांडेय ने बताया कि जिन क्षेत्रों में गोवंश बीमार नहीं हैं, वहां तेजी से टीकाकरण करने के लिए जिले भर में 31 टीमों को लगाया गया है।

डा. पांडेय ने बताया कि शनिवार को 22 गांवों में 8700 पशुओं को टीके लगाए गए हैं। उन्होंने बताया कि यह टीमें अब तक 136 गांवों में 39600 गोवंश को टीके लगा चुकी हैं। इसके साथ उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जिन क्षेत्रों में गोवंश के बीमार होने के मामले ज्यादा सामने आए हैं, वहां टीकाकरण नहीं किया जा रहा है। उनका कहना है कि इस रोग से ठीक होने वाले पशुओं को टीका लगाने की जरूरत नहीं होगी। क्योंकि उनका शरीर स्वयं ही प्रतिरोधक क्षमता विकसित कर चुका होगा।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Earthquake: अफगानिस्तान से लेकर Delhi-NCR तक महसूस हुए भूकंप के तेज झटके,5.8 रही तीव्रता

जनवाणी ब्यूरो |नई दिल्ली: आज शनिवार को अफगानिस्तान में...
spot_imgspot_img