जनवाणी संवाददाता
चांदीनगर: कस्बा रटौल वार्ड नंबर 9 राजनगर निवासी शबनम पत्नी इन्तजार और राजन पत्नी इन्द्रपाल शनिवार सुबह मार्निंग वाक के लिए ढिकोली मार्ग पर जा रही थी। जब वह पेट्रोल पम्प के समीप गेट के पास पहुंची तो पीछे से आए दो बाईक सवार बदमाशों ने उन्हें रोक कर हथियारों के बल पर उनसे कुड़ल लूटकर फरार हो गये। बदमाशों के जाने के बाद महिलाओं ने वहां से गुजर रहे लोगों और 112 पर काल कर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित महिलाओं से जानकारी की। महिलाओं ने बाईक सवार बदमाशों के खिलाफ रटौल पुलिस चौकी में तहरीर दी है। पुलिस आस पास के सीसीटीवी खंगाल रही है और जांच में जुटी है।
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1
+1