- भाजपा कैराना विधानसभा के मंडलों की बैठक का आयोजन
जनवाणी ब्यूरो |
शामली: मतदाता अभियान के अंतर्गत विधानसभा कैराना के मंडलो की एक बैठक भाजपा नेत्री मायापुर फार्म पर सम्पन्न हुई। मुख्य वक्ता क्षेत्रीय मंत्री ने सभी मंडल अध्यक्षो को नए मतदाता बनाने के लिए बूथ स्तर पर ओर तेजी के साथ काम करने केलिए प्रेरित किया।
गुरूवार को मतदाता अभियान के अंतर्गत कैराना विधानसभा के मंडलों की एक बैठक भाजपा नेत्री मृगांका सिंह के मायापुर स्थित फार्म हाऊस पर हुई। जिसमें मुख्य अतिथि क्षेत्रीय मंत्री अंकुर राणा उपस्थित रहे। बैठक का संचालन जिला उपाध्यक्ष अनुज राणा ने किया और बैठक में मतदाता प्रमुख के रूप में उपस्थित रहे।
बैठक में मुख्य वक्ता अंकुर राणा ने सभी मंडल अध्यक्षो को नए मतदाता बनने के लिए बूथ स्तर पर ओर तेजी के साथ काम करने केलिए प्रेरित किया। साथ ही, अपने अपने क्षेत्र में सभी 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले सभी युवाओं की वोट बनवाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि इस बार एक भी व्यक्ति मतदाता बनने से न छूट पाए। इस अवसर पर भाजपा नेत्री मृगांका सिंह, महामंत्री दामोदर सैनी, निवीश, ओमप्रकाश, कपिल पंवार व सभी मंडल अध्यक्ष और उनकी टीम उपस्थित रही।