Tuesday, July 15, 2025
- Advertisement -

विभिन्न मांगों को लेकर मजदूरों का दूध फैक्ट्री पर प्रदर्शन

  • कम मजदूरी देने और ओवर टाइम का पैसा मारने का कंपनी पर आरोप

जनवाणी संवाददाता |

नानौता: नगर की प्रमुख मधुसूदन दुग्ध फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूरों ने बुधवार को हंगामा कर दिया। कम मजदूरी मिलने से आहत मजदूरों ने फैक्ट्री के बाहर अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सांकेतिक धरना-प्रदर्शन किया।

इस दौरान नारेबाजी भी की। कुछ भाजपा नेताओं के मामले में हस्तक्षेप के बाद मजदूर शांत हुए। तब जाकर फैक्ट्री में काम शुरू हुआ।

बुधवार की सुबह मधुसूदन दूध फैक्ट्री के बाहर कम वेतन मिलने की शिकायत लेकर मजदूरों ने हड़ताल कर दी। उन्होंने मुट्ठियां तान लीं। फिर धरना शुरू कर दिया।

सूचना मिलने पर पहले तो पुलिस ने मजदूरों को वहां से हटा दिया और जीएम के आने पर उनके समक्ष अपनी मांगे रखने को कहा। लेकिन, इसके कुछ देर के बाद फैक्ट्री के बाहर एकत्रित हुए मजदूरों ने फिर से धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया।

पीड़ित मजदूरों का कहना है कि कंपनी द्वारा उनका लगातार उत्पीड़न किया जा रहा है। कई घंटों तक काम कराकर उन्हें उतना ही वेतन दिया जाता है। इसके अलावा ओवरटाइम करने पर उन्हें उसका वेतन भी नहीं दिया जाता।

मजदूरों के बीच उनकी व्यथा सुनने के लिए भाजपा नेता अजीत राणा व खुड़ाना ग्राम प्रधान सोनू कुमार पहुंचे। उनके हस्तक्षेप के बाद फैक्ट्री जीएम से मजदूरों को साथ लेकर मिला गया और मजदूरों की समस्याओं से अवगत कराया गया।

फैक्ट्री जीएम और मजदूरों के बीच चार सूत्रीय मांगें को लेकर सहमति बनना बताया जा रहा है। इसमें वेतन बढ़ाना, ओवरटाइम का एक्स्ट्रा वेतन देना, किसी भी मजदूर के साथ दुर्घटना होने पर कंपनी द्वारा उसका खर्च वहन किया जाना, बिना नोटिस के किसी भी कर्मचारी को न निकाला जाना सहित कई मुददों पर सहमति बनी।

हालांकि इस संबध में फैक्ट्री जीएम से संपर्क जाने पर संपर्क नहीं हो पाया। उधर, लेबर कमिश्नर शक्तिसेन मौर्या ने कहा है कि इस दिशा में वह विभागीय स्तर पर जांच कराकर कार्रवाई करेंगे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Muzaffarnagar News: नाबार्ड के 44वें स्थापना दिवस पर छपार में गूंजा ‘एक पेड़ माँ के नाम’ का नारा

जनवाणी संवाददाता |मुजफ्फरनगर: राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक...

Saharanpur News: सहारनपुर में सावन के पहले सोमवार को शिवालयों में उमड़ी भक्तों की भीड़

जनवाणी संवाददाता |सहारनपुर: सावन के पहले सोमवार को सहारनपुर...
spot_imgspot_img