Saturday, July 27, 2024
- Advertisement -
HomeDelhi NCRजंतर-मंतर पर पहलवानों का धरना जारी, साक्षी मलिक बोलीं...

जंतर-मंतर पर पहलवानों का धरना जारी, साक्षी मलिक बोलीं…

- Advertisement -

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: आज बुधवार को भी देश की राजधानी दिल्ली के जंतर मंतर पर पहलवानों का धरना जारी है। पहलवान साक्षी मलिक ने कहा कि बृजभूषण अपना नार्को टेस्ट करवाकर खुद को निर्दोष साबित करें। विरोध करने वाले पहलवानों ने यह भी कहा कि अगर बृजभूषण WFI के कामों में अभी भी शामिल हैं, तो वे प्रतियोगिताओं के आयोजन का विरोध करेंगे।

साक्षी मलिक ने मीडिया से कहा- मैं डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष को नार्को टेस्ट लेने की चुनौती देती हूं। हम भी जांच कराने को तैयार हैं। सच्चाई सामने आने दीजिए कि कौन दोषी है और कौन नहीं। वहीं, पहलवान बजरंग पुनिया ने कहा- हम चाहते हैं कि सभी प्रतियोगिताएं आईओए के एड-हॉक पैनल के तहत हों। अगर बृजभूषण किसी भी तरह से इसके कार्यक्रमों में शामिल हैं, तो हम इसका विरोध करेंगे।

बता दें कि धरने पर बैठे पहलवान एक नाबालिग सहित सात महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न और डराने-धमकाने के आरोप में बृजभूषण की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। दिल्ली पुलिस ने 28 अप्रैल को डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष के खिलाफ दो FIR दर्ज की थी। हालांकि, अब तक जांच पूरी नहीं हो सकी है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
1
- Advertisement -

Recent Comments