जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: इंटरनेट सेवा प्रदाता याहू कंपनी 20 फीसदी से अधिक कर्मचारियों की छंटनी करने की तैयारी में है। रिपोर्ट्स में दावा किया गया है याहू के एड टेक कर्मचारियों में से करीब 50% से अधिक को प्रभावित करेगा। इससे 1,600 से अधिक कर्मचारियों को नौकरी से निकाल सकती है।
बता दें कि गुरुवार को याहू में काम करने वाले कर्मचारियों को बताया गया कि कंपनी के 12 फीसदी यानी एक हजार कर्मचारियों को कंपनी से बाहर का रास्ता दिखा देगी और अगले 6 महीनों में कंपनी बाकी आठ फीसदी यानी 600 लोगों की छंटनी कर दी जाएगी। एक इंटरव्यू में याहू के सीईओ ने कहा कि छंटनी का फैसला आर्थिक मुद्दों का परिणाम नहीं हैं।