- पूर्व अधिशासी अधिकारी ने किये थे पीपी एक्ट में मुकदमें
जनवाणी संवाददाता |
हस्तिनापुर: योगी सरकार आने के बाद प्रशासन ने सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे करने वालों पर शिकंजा कसा है। कोर्ट के आदेशों के बाद ही सही अब नगर पंचायत हस्तिनापुर भी एक्शन मूड़ में है। नगर पंचायत के पीपी एक्ट का मुकदमा जीतने के बाद कस्बे स्थित 20 से भी अधिक अवैध अतिक्रमण को चयनित कर इस पर एक्शन करने का फैसला लिया है। कल नगर पंचायत अधिकारी पुलिस और प्रशासन की टीम के साथ अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाते नजर आएंगे।
योगी सरकार दोबारा वापसी के बाद से भूमाफियाओं पर लगातार शिकंजा कस रही है। योगी सरकार की पहली सरकार में भूमाफियाओं और सरकारी जमीनों पर कब्जा करने वालों पर शिकंजा कसा गया था, लेकिन नगर पंचायत द्वारा अभी तक अवैध अतिक्रमण करने वाले भूमाफियाओं को महज चेतावनी दे इतिश्री करती नजर आ रही था। पूर्व अधिशासी अधिकारी द्वारा कस्बें में हो रहे अवैध अतिक्रमणों के खिलाफ कराये गये पीपी एक्ट का मुकदमा जीतने के बाद कस्बे स्थित लगभग दो दर्जन अवैध अतिक्रमण के खिलाफ नगर पंचायत द्वारा आगामी गुरुवार को कार्रवाई की जायेगी।
नगर पंचायत की टीम ने दो दिन पूर्व ऐसे अवैध अतिक्रमण चयनित कर अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई सुनिश्चित की गई। निकायों के ईओ से अपने-अपने क्षेत्र में सरकारी जमीनों पर कब्जा करने वालों की सूची भी तलब कर ली है। सूची आने के बाद 20 से ज्यादा निर्माण को चिह्नित करते हुए इस पर कार्रवाई करने का फैसला लिया है।
वहीं, इस संबंध में हस्तिनापुर नगर पंचायत अध्यक्ष अरुण कुमार का कहना है कि कोर्ट के आदेश का हर हाल में पालन किया जाएगा। जिन लोगों ने अवैध अतिक्रमण किया था उनके खिलाफ नगर पंचायत ने पीपी एक्ट का मुकदमा कायम कराया था। अब मुकदमा जीतने के बाद अवैध अतिकमणों के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई भी की हर हाल में की जायेगी।
उधर, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत हस्तिनापुर, मुकेश मिश्रा का कहना है कि पीपी एक्ट का मुकदमा जीतने के बाद हर हाल में कोर्ट के आदेशों का पालन करते हुए अवैध अतिक्रमणों को ध्वस्तीकरण किया जायेगा। नगर में हुए अवैध अतिक्रमणों पर देर से ही सही नगर पंचायत का पीला पंजा अब एक्शन मोड में आ गया है जिसके चलते मुख्य बाजार सहित नगर में लगभग दो दर्जन जगहों पर नगर पंचायत का पीला पंजा गुरुवार को एक्शन मूड में होगा।