जनवाणी संवाददाता |
सरधना: क्षेत्र के रार्धना गांव में एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। मंगलवार सुबह युवक का खून से लथपथ शव एक प्लॉट में पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
सरधना थाना क्षेत्र के रार्धना गांव निवासी 24 वर्षीय मोहित पुत्र ओमपाल बीते सोमवार से गायब था। परिजन और ग्रामीण युवक की तलाश में लगे हुए थे। रात तक भी युवक का कुछ पता नहीं चल सका। मंगलवार सुबह ग्रामीण ने देखा कि डॉक्टर जगदीश के मकान के निकट एक प्लॉट में खून से लथपथ युवक का शव पड़ा है। जिसकी पहचान मोहित के रूप में हुई।
युवक की बेरहमी से हत्या की गई थी। शरीर, चेहरे पर और सर पर चोट के तमाम निशान थे। युवक की हत्या से उसके परिजनों में कोहरा मच गया। सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर और सीओ मय फोर्स के मौके पर पहुंच ग पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले में पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया है।
इंस्पेक्टर प्रताप सिंह ने बताया कि सोमवार दोपहर से युवक गायब था। सुबह एक प्लॉट में उसका शव मिला है। मामले की जांच की जा रही है।