Friday, March 21, 2025
- Advertisement -

कोतवाली में युवक ने खाया जहर

  • आनन-फानन में सीएचसी में किया भर्ती
  • गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर

जनवाणी संवाददाता |

मवाना: कोतवाली में एक युवक ने सोमवार दोपहर जहर खा लिया। उसकी हालत बिगड़ी तो कोतवाली पुलिसकर्मी युवक को सीएचसी लेकर पहुंचे, जहां हालत गंभीर होने के चलते हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। वहीं, थाना प्रभारी कुलदीप सिंह इस तरह की किसी भी घटना से इंकार कर रहे हैं।

थाना क्षेत्र गांव भंडवार निवासी 24 वर्षीय गौरव पुत्र धरम ने गांव के रहने वाले अन्य युवक की आईडी पर बाइक निकाल रखी थी। पीड़ित ने घटना की जानकारी सोमवार सुबह लगभग 10 बजे डायल 112 को दी। जिस पर डायल 112 दोनों पक्षों को कोतवाली ले आई। कोतवाली पहुंचे युवक ने कुछ देर बाद जहर खा लिया। जिससे युवक की हालत बिगड़ी तो थाना पुलिस के हाथ-पांव फूल गये।

18 17

युवक को आनन-फानन में नजदीकी सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां युवक की हालत गंभीर होने के चलते हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। वहीं, इस संबंध में थाना प्रभारी कुलदीप सिंह का कहना है कि इस तरह की कोई घटना थाने के हवालात में नहीं हुई है। डायल 112 युवक को दोपहर थाने लाई थी। जिसके बाद युवक की हालत खराब हुई तो युवक को चिकित्सकों के यहां भर्ती कराया गया है। अब स्थित सामान्य है।

मुठभेड़ में बदमाश को लगी गोली

मेरठ: लंबे अरसे से फरार चल रहे कुख्यात अपराधी मनपाल को पुलिस को पुलिस मुठभेड़ में गोली लगी है। पुलिस ने उसको अस्पताल में भर्ती करा दिया है। सीओ दौराला ने जानकारी दी कि मुठभेड़ चेकिंग के दौरान हुई। मुठभेड़ में घायल हुआ अपराधी मनपाल पुत्र अशरफी लाल निवासी मोहल्ला भूतेश्वर बिलगराम गेट कासगंज थाना कोतवाली कासगंज जिला कासगंज के खिलाफ दौराला थाना पर मुअसं 274/2023 धारा 307, 420, 465 भादवि में दर्ज है। उसमें अरसे से इसकी तलाश की जा रही थी।

सोमवार देर रात पुलिस जब दौराला थाना क्षेत्र के सरधना रोड पर ग्राम मछरी से आगे माइनर की पटरी पर चैकिंग कर रही थी। उसी दौरान संदिग्ध नजर आए रहे एक शख्स को रुकने का इशारा किया, लेकिन आरोप है कि बजाय रुकने के उसने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी। जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की। इस दौरान एक गोली मनपाल को जा लगी। पुलिस मुठभेड़ में घायल अवस्था मे गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि मनपाल एक शातिर किस्म का अपराधी है। घायल अभियुक्त को चिकित्सा के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना दौराला पर विधिक कार्रवाई की गयी है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Importance Of Makeup: क्यों जरूरी है मेकअप लगाना? जानिए इसके साइकोलॉजिकल फायदे

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Chhattisgarh News: बीजापुर में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़,एक जवान शहीद, 22 नक्सली ढ़ेर

जनवाणी ब्यूरो | नई दिल्ली: आज गुरूवार को छत्तीसगढ़ के बीजापुर...
spot_imgspot_img