- पुलिस वालों ने दौड़कर उतारा नीचे, पहुंचाया गया अस्पताल
- युवक ने लगाया अपनी भाभी पर आए दिन धमकी देने का आरोप
जनवाणी संवाददाता |
मवाना: थाना परिसर में लगे पेड़ पर युवक को फांसी पर लटके देख पुलिस वालों में हड़कंप मच गया। शोर मचाते हुए पुलिस वाले तेजी से दौडेÞ। पेड़ से युवक को नीचे उतारा। युवक की सांसें अभी चल रही थीं, यह देखकर पुलिस वालों ने उसको आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया।
पुलिस वालों की सक्रियता व सूझबूझ से युवक की जान बचा ली गयी। मवाना के मोहल्ला मंडल लाल निवासी सोनू नाम का यह युवक जब संयत हो गया तो पुलिस वालों ने भी राहत की सांस ली, लेकिन पुलिस वालों की मुश्किलें अभी कम नहीं हुई थीं। उन्होंने इस युवक से जब पूछाताछ की तो उसने चौकाने वाली जानकारी देते हुए अपनी भाभी पर आए दिन धमकी देने के आरोप लगाए।
बताया जाता है कि इस युवक ने कई अन्य गंभीर आरोप भी अपनी भाभी पर लगाए। उसकी बात सुनकर पुलिस वाले भी दंग रहे गए। कोई कैसे इतना परेशान कर सकता है कि इंसानी जान तक देने पर अमादा हो जाए। वो भी पुलिस थाने में। पुलिस वालों ने युवक को प्यार से समझाया और भविष्य में किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर इस तरह का आत्मघाती कदम ना उठाने को कहा।
साथ ही यह भी सलाह दी कि यदि कोई भी परेशानी उसको हो तो बजाय जान देने के पुलिस के पास आए। पुलिस उसकी बात सुनेगी और हर संभव मदद भी करेगी। वहीं, दूसरी ओर पुलिस के द्वारा दोनों पक्षों में समझौते के प्रयास किया जा रहे हैं। वहीं, दूसरे पक्ष को बुलाकर दोनों पक्षों के बीच समझौते के प्रयास किया जा रहे हैं।
दूसरे पक्ष को भी पुलिस ने अपनी भाषा में हिदायत दी है तथा कहा है कि यदि आर्इंदा किसी प्रकार की शिकायत मिली तो कठोर कार्रवाई की जाएगी। यदि किसी पक्ष को कोई परेशानी है तो वह पुलिस के पास आए। यह मामला दिन भर थाने में चर्चा का विषय बना रहा वहीं थाना पुलिस द्वारा पूरे मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों को दे दी गई है।
गन्ना समिति कर्मचारी की हादसे में मौत
दौराला: लावड़ रोड पर काली नदी पुल के पास मंगलवार को दौराला गन्ना समिति कर्मचारी की बाइक में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से कर्मचारी की मौके पर ही मौत हो गई। थाना कंकरखेड़ा के चौक मोहल्ला निवासी 21 वर्षीय ऋतिक दौराला गन्ना समिति पर पर्ची वितरक के पद पर नौकरी करता था। मंगलवार को गन्ना समिति से वह अधिकारियों को मवाना निवासी मौसा की मौत की बात कहते हुए मवाना जाने के लिए बाइक से निकला था।
लावड़ रोड पर काली नदी के पुल से गुजरते ही अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद ऋतिक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक मौके से भाग निकला। हादसे के बाद मौके पर राहगीरों की भीड़ एकत्रित हो गई और पुलिस को सचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे की जानकारी मिलने पर दौराला गन्ना समिति के कर्मचारियों दौराला थाने पहुंचे और शव की शिनाख्त ऋतिक के रूप में की।
कर्मचारियों ने ऋतिक के परिजनों को फोन पर हादसे की सूचना दी। जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। थाना प्रभारी उत्तम सिंह राठौर ने बताया कि अभी इस मामले में कोई तहरीर नहीं दी गई है।
सदर क्षेत्र से अपहृत युवती का नहीं मिला सुराग
मेरठ: सदर क्षेत्र धर्मपुरी से एक युवक ने पड़ोस की एक युवती का अपहरण कर लिया और फरार हो गया। परिजनों ने थाना सदर में युवती को बरामद करने की मांग को लेकर जमकर हंगामा काटा। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज युवती की तलाश शुरु कर दी है। उधर मंगलवार तक भी युवती का सुराग नहीं लग पाया था। सदर धर्मपुरी निवासी अमन पुत्र अर्जुन सोमवार सुबह पड़ोस की एक युवती को बहलाफुसलाकर कंही बाहर ले गया।
युवती जब घर नहीं पहुंची तो उन्होंने थाना सदर पहुंचकर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की। परिजनों के साथ क्षे्रत्र के तमाम लोगों ने पुलिस से युवती की बरामदगी की मांग की। थाने पर लोगों ने काफी देर तक हंगामा कर आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। उधर पुलिस ने आरोपी अमन के खिलाफ धारा 366 में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मोबाइल नंबरों के आधार पर युवती की तलाश में जुटी है।