Thursday, January 23, 2025
- Advertisement -

परीक्षितगढ़ में युवक की गोली मारकर हत्या

  • मृतक के दादा ने गांव के ही चार लोगों को किया नामजद

जनवाणी संवाददाता |

परीक्षितगढ़: क्षेत्र के एक गांव में बीती रात रंंजिश के चलते होमगार्ड ने तीन साथियों के साथ मिलकर एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। आरोपियों ने घटनास्थल पर ही मृतक के दादा पर फायरिंग कर मारने का भी प्रयास किया, लेकिन पीड़ित ने किसी तरह भागकर जान बचाई। पुलिस ने होमगार्ड सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक के दादा ने गांव के ही चार लोगों को नामजद करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है।

थाना क्षेत्र के गांव पूठी निवासी रूपक (22) पुत्र सतीश की एक सप्ताह पूर्व गांव होमगार्ड दीपक व मोंटी से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। जिसके चलते गांव के गणमान्य लोगों ने रूपक व दोनों की बीच समझौता कर दिया था। सोमवार देर रात करीब 11 बजे रूपक गांव में शादी समारोह में कन्यादान कर घर लौट रहा था। इस दौरान पहले से घात लगाए बैठ चार लोगों ने रूपक को घेर लिया और लाठी-डंडों से मारपीट करने लगे।

10

चीख-पुकार सुनकर रूपक के दादा महावीर घटनास्थल की ओर दौडेÞ, लेकिन हमलवारों ने रूपक की तमंचे से गोली मारकर हत्या कर दी तथा हमलावरों ने महावीर व मृतक के रिश्तेदार प्रमोद को जान से मारने की नियत से फायरिंग कर दी। जिससे दोनों बाल-बाल बचे। आरोपी गोली-गलौज करते हुए मौके से फरार हो गए।

हत्या की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और रूपक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया। मृतक के दादा महावीर ने गांव के ही दीपक, मोंटी, अभिषेक व अनुज को नामजद करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी होमगार्ड दीपक और मोंटी को गिरफ्तार कर लिया है।

ईदगाह चौपले पर ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, मौत

मेरठ: ब्रहमपुरी थाना क्षेत्र ईदगाह चौराहे पर तेजगति से आ रहे एक बाइक सवार को रौंद डाला। जिसके चलते बाइक सवार युवक ट्रक की चपेट में आ गया। उसकी मौके पर मौत हो गई। चालक हादसे के बाद मौके से फरार हो गया। ब्रहमपुरी थाना क्षेत्र ईदगाह चौराहे पर बेगमपुल की ओर से तेजगति से आ रहे एक ट्रक ने साइड में चल रहे एक बाइक सवार को टक्कर मार दी।

ट्रक की चपेट में आकर बाइक सवार युवक ट्रक के पहिए के नीचे आ गया। जिसके चलते उसकी मौके पर मौत हो गई। चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया। वहीं हादसे की सूचना पर थाना ब्रहमपुरी पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मेडिकल मोर्चरी भिजवा दिया। पुलिस ने मृतक की शिनाख्त अरुण निवासी माधवपुरम सेक्टर दो ब्रह्मपुरी के रूप में की है। परिजन मेडिकल मोर्चरी पर पहुंच गए।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

छात्रों के लिए दो दिवसीय तनाव प्रबंधन कार्यशाला शुरू

जनवाणी ब्यूरो | वाराणसी: पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय धुबरी,...

विद्यार्थी परीक्षा से घबराएं नहीं योजनाबद्ध तरीके से करें तैयारी

 परीक्षा का समय निकट आते ही छात्रों की दिनचर्या...
spot_imgspot_img