Friday, May 16, 2025
- Advertisement -

सरधना में युवक की गोली मारकर हत्या, खून से लथपथ मिला शव

  • घटना के विरोध में लोगों का हंगामा

  • पुलिस ने कई को हिरासत में लिया

जनवाणी संवाददाता |

सरधना: शनिवार की रात सरधना में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। युवक का शव निर्माणाधीन एक कॉलोनी में खून से लथपथ पड़ा हुआ मिला। युवक के सिर में गोली मारी गई थी। घटना के विरोध में लोगों ने हंगामा कर दिया।

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही पुलिस ने कई लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। प्रथम दृष्टि मामला प्रेम प्रसंग का सामने आ रहा है।

सरधना के नंगला रोड नई बस्ती निवासी नदीम पुत्र हनीफ पिकअप चलाता था। शनिवार की शाम से युवक गायब था। देर रात तक युवक घर नहीं पहुंचा तो परिजनों में हड़कंप मच गया। लगातार फोन करने के बाद भी युवक से संपर्क नहीं हो सका।

जिसके बाद बस्ती के लोगों ने युवक की तलाश शुरू कर दी। इस दौरान लोगों को निर्माणाधीन कॉलोनी में खून से लथपथ नदीम पड़ा हुआ मिला। यह देखकर लोगों में हड़कंप मच गया। युवक के सिर में गोली मारी गई थी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।

पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के विरोध में लोगों ने हंगामा कर दिया। पुलिस ने पूछताछ के लिए कई लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने तमंचा भी बरामद कर लिया है।

मामला सामने आ रहा है। इस संबंध में इंस्पेक्टर रमाकांत पचौरी का कहना है कि बहुत जल्द घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Supreme Court: एआई-डीपफेक मामले पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, आज होगी अहम सुनवाई

नमस्कार , दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक...

Weather: बारिश और लू की दोहरी मार, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Share Market: शुरुआती गिरावट के साथ खुले बाजार, सेंसेक्स और निफ्टी फिसले

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img