Monday, June 23, 2025
- Advertisement -

UP News: लखनऊ-रायबरेली रोड पर स्लीपर बस में लगी भीषण आग, पांच लोगों की मौत

जनवाणी ब्यूरो |

यूपी: बिहार के बेगूसराय से दिल्ली जा रही एक प्राइवेट स्लीपर बस बुधवार देर रात लखनऊ के किसान पथ, मोहनलालगंज क्षेत्र में अचानक आग की चपेट में आ गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह हादसा शॉर्ट सर्किट की वजह से हुआ। बताया जा रहा है कि, बस में करीब अस्सी लोग थे। जिसमें मरने वालों में दो बच्चे, दो महिलाएं और एक पुरूष शामिल है। साथ ही हादसे का समय सुबह पांच बजे के करीब का बताया जा रहा है। उस वक्त सभी लोग बस में सो रहे थे।

ड्राइवर और कंडक्टर मौके से भाग निकले

मिली जानकारी के अनुसार, आग लगने के बाद भी बस करीब एक किलोमीटर तक चलती रही। इस दौरान अफरातफरी मच गई। ड्राइवर और कंडक्टर मौके से भाग निकले, जिससे यात्रियों में दहशत फैल गई।

मौके पर पुलिस और दमकल की गाड़ियां पहुंचीं

सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और दमकल की गाड़ियां पहुंचीं। पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से बस की खिड़कियों के कांच तोड़कर यात्रियों को बाहर निकाला गया। हालांकि, तब तक आग काफी फैल चुकी थी।

दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया

करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया। लेकिन जब वे बस के अंदर दाखिल हुए, तो वहाँ पाँच लोगों के शव मिले। सभी की पहचान हो चुकी है, सिवाय एक के। कई अन्य यात्री झुलस गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उधर, पुलिस घटना की जांच में जुटी है और ड्राइवर-कंडक्टर की तलाश जारी है। हादसे ने बस यात्रा की सुरक्षा पर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं। इसके अलावा जांच में सामने आया कि बस का इमरजेंसी गेट नहीं खुला इस वजह से पीछे बैठे लोग बस में फंस गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग इतनी भीषण थी कि 1 किमी दूर तक आग की लपटें दिखाई दे रही थीं। बस कुछ दूर तक जलने के बाद भी दौड़ती रही।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Saharanpur News: वाणिज्य के लिए लिए भी शुरू हो वार्षिक फास्टटैग योजना: पोपली

जनवाणी संवाददाता |सहारनपुर: सहारनपुर गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के महासचिव...

Sitaare Zameen Par: सितारे ज़मीन पर’ ने जीता महेश बाबू का दिल, बोले– हंसाएगी भी और रुलाएगी भी

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

UP News: समाजवादी पार्टी ने तीन विधायकों को पार्टी से निकाला, जनविरोधी विचारधारा का दिया हवाला

जनवाणी ब्यूरो |लखनऊ:उत्तर प्रदेश की प्रमुख विपक्षी पार्टी समाजवादी...
spot_imgspot_img