- ट्रेन में सवारियों के मोबाइल व अन्य सामान चोरी करने वाला युवक जीआरपी ने दबोचा
जनवाणी संवाददाता |
बड़ौत: दिल्ली-सहारनपुर वाया शामली रेलमार्ग पर चलती ट्रेनों में यात्रियों के मोबाइल चोरी करने वाले युवक को बड़ौत रेलवे पुलिस ने गिरफ्तार पूछताछ के बाद खुलासा हुआ कि चोर अपनी बीवी के महंगे खर्चे पूरे करने के लिए ही मोबाइल चोरी किया करता था। चोर के पास से चोरी किये गए चार मोबाइल भी बरामद हुए हैं। वह रेलमार्ग पर चलने वाली ट्रेनों में भीड़भाड़ का लाभ उठाकर यात्रियों के मोबाइल चोरी करता था।
बड़ौत जीआरपी थाना एसओ चतुर सिंह ने बताया कि ट्रेन में लगातार चोरी की शिकायत मिल रही थीं। चोरियों की शिकायत को लेकर टीम गठित की थी। बड़ौत रेलवे स्टेशन पर की जा रही चेकिंग के दौरान इस चोर को आखिरकार पकड़ लिया गया। पकड़ा गया शातिर चोर तालीम पुत्र मोमिन निवासी भडल थाना दोघट का रहने वाला है।
पकड़े गए चोर के पास से एक 25 हजार रूपये कीमत का तथा दूसरा 45 हजार रुपये कीमत के अन्य तीन मोबाइल भी बरामद हुए हैं। जीआरपी एसओ चतुर सिंह ने बताया कि इसकी दो माह पहले ही शादी हुई थी। यह एक ईंट भट्टे पर कार्य करता है।
अपनी बीवी के महंगे खर्च पूरे करने के लिए इसने यह चोरी का रास्ता अपनाया। ट्रेनों में भीड़-भाड़ का लाभ उठाकर यह यात्रियों के मोबाइल चोरी किया करता था। इसके पास से चोरी किए गए चार मोबाइल बरामद हुए हैं।