Wednesday, April 17, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsBaghpatनेहरु युवा केंद्र के यूथ वालंटियर्स चला रहे स्वच्छ भारत अभियान

नेहरु युवा केंद्र के यूथ वालंटियर्स चला रहे स्वच्छ भारत अभियान

- Advertisement -

जनवाणी ब्यूरो |

बागपत: आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत चलाये जा रहे स्वच्छ भारत कार्यक्रम के तहत नेहरु युवा केंद्र के यूथ वालंटियर्स की टीम द्वारा यमुना नदी के किनारे बने पक्का घाट पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। अभीयान के अंतर्गत घाट के आसपास फैले प्लास्टिक कचरे का एकत्रीकरण किया गया एवं घाट की सफाई की गयी। इस दौरान वहां उपस्थित लोगों से घाट पर लगे कचरा पेटी के उपयोग एवं हमारी नदियों की स्वच्छता एवं पवित्रता बनाये रखने हेतु अनुरोध किया गया।

43 6

घाट पर स्वच्छता अभियान को लीड कर रहे जिला युवा अधिकारी अरुण तिवारी ने लोगों से सिंगल यूज प्लास्टिक का कम से कम इस्तेमाल एवं प्लास्टिक के ज्यादा से ज्यादा पुन: इस्तेमाल हेतु उसको संग्रहित कर लोगों उसके उचित निष्पादन हेतु सभी को प्रयास हेतु जागरूक किया गया।

स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत नेहरु युवा केंद्र बागपत एवं जिला प्रशासन द्वारा लगातार सिंगल यूज प्लास्टिक के एकत्रीकरण एवं निष्पादन हेतु प्रयास चलाया जा रहा है। इस दौरान आंचल, राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक नितीश भारद्वाज, दीपांशु कौशिक, अक्षय कुमार, सोनू, रश्मि, कविता, वर्षा, स्वाति, शेर सिंह, सौरभ भारद्वाज एवं दानिश मलिक मौजूद रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments