- बैंकों से 25 लाख रुपये का ऋण उपलब्ध कराया जाएगा
जनवाणी संवाददाता |
शामली: प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र के बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। जिसमें 25 लाख रुपये तक बैंको के माध्यम से उपलब्ध कराए जाएंगे।
जिला ग्रामोद्योग अधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि उप्र. खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा संचालित प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमईजीपी) योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र के बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार उपलब्ध कराना है। रोजगार के लिए 25 लाख तक की परियोजना बैंको के माध्यम से वित्तपोषण के बाद नई इकाइयां या उद्योग स्थापित कराए जाने हैं।
जिसके लिए सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी हेतु 25 प्रतिशत तथा आरक्षित वर्ग के 35 प्रतिशत मार्जिनमनी सब्सिडी का प्राविधान है। निजी अंशदान के रूप में सामान्य वर्ग के उद्यमी को 10 प्रतिशत एवं आरक्षित वर्ग के उद्यमी को पांच प्रतिशत स्वयं वहन करना होगा।
वहीं पंड़ित दीनदयाल रोजगार योजनांतर्गत पीएमईजीपी इकाइयों को अधिकतम 13 प्रतिशत तक ब्याज उपादान का लाभ लगातार तीन सालों तक प्रदान किया जाएगा। इच्छुक अभ्यर्थी वेबसाईट पर आनलाइन आवेदन कर सकते है।
जिला ग्रामोद्योग अधिकारी ने कहा कि आवेदक उक्त योजना की विस्तृत जानकारी हेतु किसी भी कार्य दिवस में जिला ग्रामोद्योग कार्यालय रेलपार बाईपास रोड शामली या क्षेत्रीय कार्मिक नरेश कुमार के मोबाईल नंबर 7906272388, 7408410819 पर भी सम्पर्क कर सकते है।
योजना की पात्रता:-
परियोजना की अधिकतम लागत 25 (उत्पादन कार्य) व सेवा उद्योग हेतु 10 लाख तक।
अपेक्षित दस्तावेज (जो अपलोड किए जाने है)
परियोजना (प्रोजेक्ट प्रोफाइल)
शैक्षिक योग्यता प्रमाण-पत्र, तकनीकी योग्यता प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, जाति प्रमाण-पत्र, निवास प्रमाण-पत्र, ग्रामीण क्षेत्र में कार्यशाला होने का प्रमाण-पत्र मय आबादी, कार्यशाला की चौहद्दी/नक्शा।