जनवाणी संवाददाता |
नहटौर: एक युवक ने खेत में पेड़ पर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक की मौत को पता लगने पर परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ग्राम कासमपुर लेखराज निवासी विक्की 30 वर्षीय पुत्र महावीर सिंह धामपुर मार्ग पर चिकन मटन की दुकान चलाता है। बताया गया है कि वह शराब पीने का आदि था। इसी बात को लेकर परिवार में उसका आये दिन झगड़ा रहता था।
रविवार की सुबह को वह दुकान पर आया था और वह देर रात तक भी घर वापस नही लौटा। परिजनों ने उनकी तलाश भी की मगर उसका कुछ नही पता चला। सोमवार प्रातः खेत पर काम करने जा रहे ग्रामीणों ने विक्की का शव डुंडाखेड़ी के हकीमपुर गज्जू मोजा स्थित मोहन के खेत मे खड़े आम के पेड़ में रस्सी से लटका शव देखा।
शव मिलने पर क्षेत्र में सनसनी फैल गई। उन्होंने इसकी सूचना युवक के परिजनों सहित पुलिस को दी। सूचना पर कोतवाल जय कुमार मय पुलिस फोर्स के मौके पर पंहुचे और शव को सील कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इधर मृतक अपने पीछे पत्नी व तीन बच्चों सहित पूरा परिवार रोता-बिलखता छोड़ गया है। कोतवाल जय कुमार ने बताया कि परिजनों ने सूचना के आधार पर तहरीर दी है।