Tuesday, October 3, 2023
HomeNational Newsआज एनसीपी के गुटों का शक्ति प्रदर्शन, जारी हुआ व्हिप

आज एनसीपी के गुटों का शक्ति प्रदर्शन, जारी हुआ व्हिप

- Advertisement -

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: आज बुधवार को एनसीपी यानि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के दोनों गुट शक्ति प्रदर्शन करेंगे। बताया जा रहा है कि, होने जा रही इस बैठक में एनसीपी प्रमुख शरद पवार की ओर से विधायकों को उपस्थित रहने के लिए व्हिप जारी किया गया है।

दरअसल, एनसीपी प्रमुख ने विधायकों को खुद फोन भी किया है। वहीं, उपमुख्यमंत्री अजित पवार का गुट एनसीपी के 53 में से 40 विधायकों के समर्थन का दावा कर रहा है। इससे शरद पवार गुट आशंकित है।

मिली जानकारी के अनुसार, अजित पवार द्वारा बुलाई गई राकांपा नेताओं की बैठक से पहले महाराष्ट्र में अजित के समर्थकों ने उनसे मुंबई स्थित उनके देवगिरी बंगले पर मुलाकात की है।

बता दें कि, पुणे एनसीपी शहर कार्यसमिति ने बैठक कर शरद पवार को समर्थन देने का प्रस्ताव पारित किया। साथ ही, पार्टी को तोड़ने के लिए भाजपा की आलोचना की गई। वहीं, नागपुर जिला कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने अजित पवार और प्रफुल्ल पटेल की तस्वीरें निकाल दी।

दूसरी ओर, नासिक में पार्टी दफ्तर पर कब्जे के लिए शरद पवार और अजित पवार गुट के कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए जिससे पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा। नासिक अजित गुट के नेता छगन भुजबल का गृह जिला है।

- Advertisement -
- Advertisment -spot_img

Recent Comments