नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। हाल ही में रिलीज हुई फिल्म गदर ने बाक्स ऑफिस पर अच्छा खासा कलेक्शन भी कर लिया है। वहीं बीते दिनों फिल्म की हिरोइन यानि अमीषा पटेल ने इंटरव्यू के दौरान काफी अफसोस जताया था। अब हाल ही में अमीषा पटेल ने भी इस फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म पर लेकर प्रतिक्रिया दी है।
बताया जा रहा है कि, एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान अमीषा पटेल ने कहा कि ईमानदारी से बताएं तो उन्हें ‘गदर 3’ के बारे में कोई जानकारी नहीं है और अभी इस बारे में उनका बोलना जल्दबाजी होगी।
अमीषा पटेल ने कहा कि फिल्म को लेकर इस तरह की दीवानगी की किसी को उम्मीद नहीं थी।
अभी फिलहाल सभी इस सुपर सक्सेसफुल फिल्म की सफलता का आनंद ले रहे हैं। यह एक सफलतम फिल्म है, जो एक बार फिर इतिहास रचने जा रही है।
अमीषा ने कहा कि उनके साथ वालों को फिल्म बेहद पसंद आ रही है और जब भी कोई फिल्म बेहतर प्रदर्शन करती है तो उन्हें बेहद खुशी मिलती है।
अमीषा ने आगे कहा कि ‘गदर 2’ सुनामी लेकर आई है और तबाही मचा रही है। इसे लेकर पूरे देश का उत्साह चरम पर है।
What’s your Reaction?
+1
+1
3
+1
+1
+1
+1
+1