Saturday, February 22, 2025
- Advertisement -

जमीन दिलाने के नाम पर 1.15 करोड़ की ठगी

  • पैसे मांगने पर सरधना बुलाकर हत्या का प्रयास और लूटपाट का आरोप
  • पीड़ित ने एसएसपी से की शिकायत, सीएम को भी किया ट्वीट

जनवाणी संवाददाता |

सरधना: नगर में कुछ लोगों ने उत्तराखंड के एक प्रॉपट्री डीलर से जमीन दिलाने के नाम पर 1.15 करोड़ रुपये की ठगी कर ली। रुपये वापस मांगने पर आरोपियों ने रविवार को उसे सरधना बुलाया। आरोप है कि जंगल में ले जाकर उसकी जमकर पिटाई की और सोने-हीरे की अंगूठी व चेन लूट ली।

आरोप है कि बेहोश हुए डीलर को मरा समझकर गंगनहर में फेंकने की कोशिश की। होश में आया डीलर किसी तरह उनके चंगुल से भागने में कामयाब रहा। इसके बाद पीड़ित ने एसएसपी से मामले की शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की। साथ ही सीएम योगी को भी ट्वीट किया।

उत्तराखंड के चंबा के नई टीहरी रोड निवासी मुकेश गुनसोला पुत्र सरोज सिंह प्रॉपट्री डीलर है। करीब तीन माह पूर्व वह सरधना में जमीन की तलाश में आया था। डीलर के अनुसार तब उसे सरधना के कुछ लोग मिले। उन्होंने डीलर को जमीन दिलाने की बात कही। आरोपियों ने डीलर को जमीन दिखाई। इसके बाद सौदा हुआ। जमीन दिलाने के नाम पर आरोपियों ने उससे 1.15 करोड़ रुपये ले लिए।

इसके बाद आरोपियों ने उसका फोन उठाना बंद कर दिया। किसी तरह उसका आरोपियों से संपर्क हुआ तो उन्होंने सरधना बुलाया। रविवार को पीड़ित सरधना पहुंचा। आरोपी उसे जंगल में ले गए। आरोप है कि डीलर को एक नलकूप में बंधक बना लिया। इसके बाद उसकी जमकर पिटाई की। आतंकित करने के लिए पिस्टल से फायरिंग की। आरोपियों ने उसकी सोने व हीरे की अंगूठी तथा चेन लूट ली।

आरोप है कि उसे नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश कर दिया और चले गए। कुछ देर आए तो आरोपियों ने उसे मरा समझा। आरोपी डीलर को गाड़ी में डालकर गंगनहर में डालने के लिए चल दिए। होश में आया मुकेश किसी तरह आरोपियों के चंगुल से भागने में कामयाब रहा। इसके बाद पीड़ित ने एसएसपी से मामले की शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की। साथ ही सीएम को अपनी वीडियो ट्वीट करके न्याय की गुहार लगाई।

फर्जीवाड़ा कर बेच दी ढाई करोड़ रुपये की जमीन

पल्लवपुरम फेज टू के रहने वाले जगदीश संगल पुत्र परमानंद संगल निदेशक सिटी होम बिल्कॉन प्राइवेट लिमिटेड़ ने एसएसपी को दिए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया कि जोन धनकड़, राहुल बंसला ने धोखाधड़ी की है। प्रार्थना में यह आरोप लगाया कि जोन धनकड़ द्वारा धोखाधड़ी जालसाजी और विश्वासघात के अपराध करने के लिए कंपनी के मौजूदा शेयर धारकों और निदेशकों की सहमति के बिना खुद को कंपनी का निदेशक नियुक्ति किया।

24 दिसंबर 2022 को कंपनी की संपत्तियां भूखंड़ संख्या 28, 34, 41, 50, 62, 63 नीलम कुंज पर निदेशक राहुल बंसला कंपनी के मौजूदा शेयरधारकों और निदेशकों की सहमति के बिना खुद को निदेशक बताया, जबकि 11 नवंबर 2022 को जगदीश संगल को सभी अधिकार दे दिए गए। बिना अनुमति के लगभग 740 गज जमीन जिसकी कीमत लगभग ढाई करोड़ रुपये है। उसे बेच दी है।

उक्त प्रकरण में फर्जीवाड़ा करने वालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की गई है। एसएसपी ने प्रार्थना पत्र पर लालकुर्ती इंस्पेक्टर को जांच करने के आदेश दिए है। अब इस पूरे प्रकरण की जांच इंस्पेक्टर लालकुर्ती करेंगे। उधर, इस प्र्रकरण की जांच वर्तमान में एसपी क्राइम कर रहे हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस प्रकरण में जांच की जा रही है। जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे। उसको देखते हुए कार्रवाई की जाएगी।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
4
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Bijnor News: धामपुर में दो बाइकों की भिड़ंत, एक की मौत, दो गंभीर घायल

जनवाणी संवाददाता | धामपुर: थाना धामपुर क्षेत्र के नहटौर रोड...

Bijnor News: बीस साल बाद मिला लापता नाजिम, परिवार में खुशी की लहर

जनवाणी संवाददाता | धामपुर: बीस साल पहले लापता हुआ बगदाद...

Bijnor News: रोडवेज बस और बाइक की जोरदार भिड़ंत, हादसे में दो लोगों की मौत

जनवाणी संवाददाता | चांदपुर: नूरपुर मार्ग स्थित भगवंत कालेज के...
spot_imgspot_img