दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक अभिनंदन और स्वागत है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने भूकंप की तीव्रता 4.0 मापी है। एनसीएस के अनुसार, भूकंप नई दिल्ली में 5 किलोमीटर की गहराई में आया। भूकंप के झटके सुबह 5.36 बजे महसूस किए गए। मिली जानकारी के मुताबिक, भूकंप का केंद्र धौला कुआं में दुर्गाबाई देशमुख विशेष शिक्षा महाविद्यालय के निकट स्थित था।
देखिए भूकंप के बाद क्या बोले लोग…
दिल्ली-एनसीआर में आए भूकंप के बाद लोगों ने बताया कि काफी तेज झटके थे। बहुत तेज वाइब्रेशन के साथ भूकंप के झटके महसूस हुए। कुछ लोगों का ये भी कहना है कि लगा जैसे बम ब्लास्ट हुआ हो। भूकंप की वजह से एक दहशत का माहौल बन गया।
भूकंप के झटकों से हिला दिल्ली-एनसीआर
जैसे ही भूकंप के झटके महसूस हुए तो लोग घरों से बाहर आने लगे। बड़ी-बड़ी हाईराइज बिल्डिंग में लोगों को झटके ज्यादा महसूस हुए। वो तुरंत ही बाहर भागे। भूकंप से अभी तक जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। दिल्ली और इसके आस पास में सुबह-सुबह धरती कांप उठी। बहुत जोरदार भूकंप की वजह से काफी देर तक सब हिलने लगा।
भूकंप का केंद्र रहा दिल्ली
नेशनल सेंटर फॉर सेसमॉलॉजी के मुताबिक, सुबह-सुबह 5 बजकर 36 मिनट पर भूकंप के ये झटके आए। इसका केंद्र दिल्ली के 5 किमी. की गहराई में रहा है। ये भूकंप दिल्ली-एनसीआर में अक्षांश: 28.59 उत्तर, लंबाई: 77.16 पूर्व, गहराई: 5 किमी के आस-पास रहा। दिल्ली ही भूकंप का केंद्र था इस वजह से यहां के लोगों को झटके काफी देर तक महसूस हुए।
भूकंप पर बोले स्टेशन के दुकानदार
#WATCH | An earthquake with a magnitude of 4.0 jolts the national capital and surrounding areas | At New Delhi railway station, a vendor Anish says, "Everything was shaking…customers started screaming…" pic.twitter.com/cSgt2BZaS5
— ANI (@ANI) February 17, 2025
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर एक विक्रेता अनीश ने बताया कि जब भूकंप आया तो सब कुछ हिल रहा था। स्टेशन पर ग्राहक चिल्लाने लगे थे।
राजधानी दिल्ली समेत आसपास के इलाकों में आज सुबह 4.0 तीव्रता का भूकंप आया।
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अपनी ट्रेन का इंतजार कर रहे एक यात्री ने बताया कि हमें ऐसा लगा जैसे कोई ट्रेन जमीन के नीचे चल रही हो…सब कुछ हिल रहा था।
#WATCH | A 4.0-magnitude earthquake jolted the national capital and surrounding areas | A passenger awaiting his train at New Delhi railway station said, "We felt as if any train was running here underground… Everything was shaking." pic.twitter.com/ZewyBtkQEz
— ANI (@ANI) February 17, 2025
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मौजूद एक अन्य यात्री ने बताया कि यह कम समय के लिए था, लेकिन तीव्रता बहुत अधिक थी। ऐसा लगा जैसे कोई ट्रेन बहुत तेज गति से आई हो। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अपनी ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्रियों ने इसके बारे में जानकारी दी है।
#WATCH | A 4.0-magnitude earthquake jolted the national capital and surrounding areas | A passenger awaiting his train at New Delhi railway station says, "It was for a lesser time, but the intensity was so high. It felt like any train has come with a very high speed." pic.twitter.com/ni6BOaUYUq
— ANI (@ANI) February 17, 2025
दूसरी तरफ एनसीआर के लोगों ने भी भूकंप के बारे में जानकारी दी। गाजियाबाद के एक निवासी ने बताया कि भूकंप बहुत तेज था। मैंने पहले कभी ऐसा महसूस नहीं किया था। पूरी इमारत हिल रही थी।
#WATCH | A 4.0-magnitude earthquake jolted the national capital and surrounding areas | A resident of Ghaziabad says, "Tremors were so strong. I have never felt like this ever before. The entire building was shaking…" pic.twitter.com/e2DoZNpuGx
— ANI (@ANI) February 17, 2025
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अपनी ट्रेन का इंतजार कर रहे एक अन्य यात्री ने बताते हुए कहा कि मैं वेटिंग लाउंज में था। वहां से सभी लोग भागकर बाहर आ गए। ऐसा लगा जैसे कोई पुल टूट गया हो।
https://twitter.com/i/status/1891295657320665457