Wednesday, March 26, 2025
- Advertisement -

…और जब स्टेशन पर दुकानदार लगे चिल्लाने’, देखिए- वीडियो में कैसा था धरती हिलने का नजारा

दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक अभिनंदन और स्वागत है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने भूकंप की तीव्रता 4.0 मापी है। एनसीएस के अनुसार, भूकंप नई दिल्ली में 5 किलोमीटर की गहराई में आया। भूकंप के झटके सुबह 5.36 बजे महसूस किए गए। मिली जानकारी के मुताबिक, भूकंप का केंद्र धौला कुआं में दुर्गाबाई देशमुख विशेष शिक्षा महाविद्यालय के निकट स्थित था।

देखिए भूकंप के बाद क्या बोले लोग…

दिल्ली-एनसीआर में आए भूकंप के बाद लोगों ने बताया कि काफी तेज झटके थे। बहुत तेज वाइब्रेशन के साथ भूकंप के झटके महसूस हुए। कुछ लोगों का ये भी कहना है कि लगा जैसे बम ब्लास्ट हुआ हो। भूकंप की वजह से एक दहशत का माहौल बन गया।

भूकंप के झटकों से हिला दिल्ली-एनसीआर

जैसे ही भूकंप के झटके महसूस हुए तो लोग घरों से बाहर आने लगे। बड़ी-बड़ी हाईराइज बिल्डिंग में लोगों को झटके ज्यादा महसूस हुए। वो तुरंत ही बाहर भागे। भूकंप से अभी तक जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। दिल्ली और इसके आस पास में सुबह-सुबह धरती कांप उठी। बहुत जोरदार भूकंप की वजह से काफी देर तक सब हिलने लगा।

भूकंप का केंद्र रहा दिल्ली

नेशनल सेंटर फॉर सेसमॉलॉजी के मुताबिक, सुबह-सुबह 5 बजकर 36 मिनट पर भूकंप के ये झटके आए। इसका केंद्र दिल्ली के 5 किमी. की गहराई में रहा है। ये भूकंप दिल्ली-एनसीआर में अक्षांश: 28.59 उत्तर, लंबाई: 77.16 पूर्व, गहराई: 5 किमी के आस-पास रहा। दिल्ली ही भूकंप का केंद्र था इस वजह से यहां के लोगों को झटके काफी देर तक महसूस हुए।

भूकंप पर बोले स्टेशन के दुकानदार

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर एक विक्रेता अनीश ने बताया कि जब भूकंप आया तो सब कुछ हिल रहा था। स्टेशन पर ग्राहक चिल्लाने लगे थे।

राजधानी दिल्ली समेत आसपास के इलाकों में आज सुबह 4.0 तीव्रता का भूकंप आया।

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अपनी ट्रेन का इंतजार कर रहे एक यात्री ने बताया कि हमें ऐसा लगा जैसे कोई ट्रेन जमीन के नीचे चल रही हो…सब कुछ हिल रहा था।

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मौजूद एक अन्य यात्री ने बताया कि यह कम समय के लिए था, लेकिन तीव्रता बहुत अधिक थी। ऐसा लगा जैसे कोई ट्रेन बहुत तेज गति से आई हो। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अपनी ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्रियों ने इसके बारे में जानकारी दी है।

दूसरी तरफ एनसीआर के लोगों ने भी भूकंप के बारे में जानकारी दी। गाजियाबाद के एक निवासी ने बताया कि भूकंप बहुत तेज था। मैंने पहले कभी ऐसा महसूस नहीं किया था। पूरी इमारत हिल रही थी।

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अपनी ट्रेन का इंतजार कर रहे एक अन्य यात्री ने बताते हुए कहा कि मैं वेटिंग लाउंज में था। वहां से सभी लोग भागकर बाहर आ गए। ऐसा लगा जैसे कोई पुल टूट गया हो।

https://twitter.com/i/status/1891295657320665457

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Kunal Kamra New Video: कुणाल कामरा ने शेयर किया नया वीडियो, एक बार फिर सरकार पर कसा तंज

नमस्कर, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img