Wednesday, March 26, 2025
- Advertisement -

Uttarakhand News: उत्तराखंड के सभी धाम राष्ट्रीय एकात्मता के केंद्र: योगी आदित्यनाथ

जनवाणी ब्यूरो |

ऋषिकेश: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरूवार को जनपद पौड़ी गढ़वाल स्थित अपने पैतृक गांव पंचूर पहुंचे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यमकेश्वर के विथ्याणी में अपने गुरु ब्रम्हलीन संत महंत अवेदनाथ महाराज की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। इसके बाद उन्होंने अपने पिता आनंद सिंह बिष्ट स्मृति पार्क में 100 फिट तिरंगे एवं दो दिवसीय किसान मिले का उद्घाटन किया।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यहां पर देश के प्रथम सीडीएस जनरल बिपिन रावत की प्रतिमा पर भी पुष्प अर्पित किए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जनरल बिपिन रावत का जन्म उत्तराखंड की भूमि पर हुआ है। राष्ट्र प्रेम उनके भीतर कूट-कूट कर भरा था। उन्होंने कहा कि चार धाम ही नहीं बल्कि ऋषिकेश, हरिद्वार और उत्तराखंड के सभी धाम वास्तव में राष्ट्रीय एकात्मता के केंद्र हैं। राष्ट्रीय एकात्मकता को तभी मजबूती मिलेगी जब सभी लोगों के भीतर मातृभूमि के प्रति एकात्मता का भाव कूट-कूट कर भरा हो।

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तराखंड ने कई सपूतों को जन्म दिया। कई विभूतियां उत्तराखंड से ऐसी है जिन्होंने देश की रक्षा और सेवा सहित देश के सभी बड़े प्रतिष्ठानों को सेवा के लिए अपने सपूतों को समर्पित किया है। इस दौरान सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत, कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, सतपाल महाराज आदि मौजूद रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Meerut News: टिमकिया में एक व्यक्ति का फांसी पर लटका मिला शव, हत्या की आशंका

जनवाणी संवाददाताजानीखुर्द: बुधवार की सुबह टिमकिया गांव के जंगल...

Bijnor News: रामगंगा पोषक नहर में तैरता मिला अधेड़ का शव, सनसनी

जनवाणी टीम ।नूरपुर/गोहावर: दौलतपुर चौकी के नजदीक बह रही।...
spot_imgspot_img