Saturday, April 20, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutहोम्योपैथी में संक्रमण से बचाव का 100% दावा

होम्योपैथी में संक्रमण से बचाव का 100% दावा

- Advertisement -
  • एलोपैथी में बीमारी पता चलने के बाद होता है इलाज

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: कोरोना के बढ़ते मामलों ने एक बार फिर लोगों को डराना शुरू कर दिया है। प्रतिदिन संक्रमण के नए मामले सामने आ रहे हैं, जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग में ही हलचल शुरू हो गई है। हालांकि इस समय लगभग सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन लग चुकी है और बच्चों के लिए भी वैक्सीन उपलब्ध है, लेकिन इसे हल्के में नहीं लिया जा सकता। जिल अस्पताल में कोरोना से बचाव के लिए कोविड किट वितरित की जा रही है। जिससे संक्रमण से बचा जा सकता है।

प्यारेलाल जिला चिकित्सालय के होम्योपैथी विभाग में कोरोना से बचाव के लिए कोविड किट उपलब्ध है। जिसे नि:शुल्क दिया जा रहा है। इस किट में दी जाने वाली दवाइयों से कोरोना से 100 प्रतिशत बचाव का दावा किया जा रहा है। कोरोना किट में चार तरह की दवाएं है। जिनमें फ्लू, फीवर व शरीर में होने वाली हड़कन का इलाज है। यह सभी लक्षण कोरोना संक्रमण के है। जिनके होने पर टेस्ट कराना जरूरी है।

होम्योपैथी बीमारी को जड़ से करता है खत्म

होम्योपैथी में किसी भी बीमारी से निजात दिलानें के लिए इलाज संभव है। कोरोना से बचाव का भी दावा है, जिला होम्योपैथी चिकित्सा अधिकारी डा. अनीता शर्मा का कहना है कि कोरोना की बात की जाए तो एलोपैथी में इलाज तब शुरू होता है जब मरीज में संक्रमण की पुष्टि हो जाती है, लेकिन होम्योपैथी में मरीज को संक्रमित होने से पहले ही बचाने की दवा किट के रूप में उपलब्ध है। उनके द्वारा दी जानें वाली किट में चार तरह की दवाएं है। जिनमें खांसी, नजला, बुखार, फ्लू व शरीर में हड़कन से बचाने की दवाएं है। यह किट जिला अस्पताल के होम्योपैथी विभाग में बिल्कुल निशुल्क दी जा रही है।

दूसरी लहर में भी किट से बची थी सैकड़ों लोगों की जान

डा. अनीता शर्मा का कहना है कि पिछले साल इस दौरान मेरठ में कोरोना की दूसरी लहर ने कोहराम मचाया था। अस्पतालों में मरीजों को रखने के लिए बेड कम पड़ गए थे, आॅक्सीजन की कमी से लोग घंटों लाइन में लगे थे। कोरोना के लिए जरूरी रेमडीसिविर इंजेक्शन की भारी किल्लत हो गई थी जिसके बाद प्रशासन ने इसे अपने कब्जे में लिया था। उसी दौरान जिला अस्पताल में मिलने वाली कोविड किट ने सैकड़ों लोगों को संक्रमण से बचाया था।

चुनावों में डीएम ने दिलाई थी कर्मचारियों को किट

विधान सभा चुनावों के दौरान जिलाधिकारी ने चुनाव ड्यूटी में जानें वाले कर्मचारियों को होम्योपैथी विभाग से कोविड किट दिलाई थी, साथ ही किसी भी कर्मचारी में कोई भी लक्षण होने पर किट में मौजूद दवा का सेवन करने को कहा गया था। इसी का नतीजा है कि चुनावी ड्यूटी में कोई भी कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव नहीं हुआ। कोरोना के मामले एक बार फिर डराने लगे है, ऐसे में जिला अस्पताल के होम्योपैथी विभाग में उपलब्ध कोरोना किट काफी लाभकारी साबित हो सकती है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments