Saturday, April 19, 2025
- Advertisement -

एक्सिस बैंक के एटीएम से सवा 11 लाख की चोरी

  • चोरों ने नहीं की एटीएम में तोड़फोड़ और न ही काटा, डीबीआर लेकर गए

जनवाणी संवाददाता |

परतापुर: रिठानी स्थित हवेली मंडप के बराबर एक्सिस बैंक के एटीएम से कैमरों पर स्प्रेकर बिना तोड़फोड़ चोरों ने लगभग सवा 11 लाख रुपये चोरी कर लिए। चोर एटीएम का डीबीआर भी ले गए। सूचना पर पुलिस पहुंची और एटीएम के अधिकारियों से पूछताछ की। पुलिस जांच में जुट गई है। एटीएम से चोरी के दौरान अलार्म न बजना घटना की संदिग्धता दर्शा रहा है।

रिठानी स्थित हवेली मंडप के बराबर एक्सिस बैंक के एटीएम में गत 26 अगस्त को सीआरएस कर्मचारियों ने सुबह आठ बजे 11 लाख 28 हजार 900 रुपये डाले थे। इसमें से किसी ग्राहक ने 500 रुपये निकाले थे। गत 27 अगस्त को एटीएम को बंद कर दिया गया था। गत 29 अगस्त को कुछ बैंक के अधिकारियों ने एटीएम को खोला, लेकिन देखकर चले गए। फिर 30 अगस्त को खोला गया तो तब भी सर्वर ठप था।

इसके बाद एटीएम को सर्विलांस से मिलान किया गया तो गुरुवार को एटीएम आॅफिसर पीयूष पुत्र राजेंद्र निवासी न्यू शिवपुरी हापुड़ रिठानी पहुंचे और एटीएम को चेक किया तो उसमें से लगभग सवा 11 लाख रुपये चोरी मिले। एटीएम का डीबीआर भी गायब था। चोरों ने एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरों पर स्प्रे किया हुआ था। चोरी के दौरान एटीएम का अलार्म न बजना संदिग्धता दर्शा रहा है।

गुरुवार दोपहर पुलिस को एटीएम आॅफिसर पीयूष ने घटना की सूचना दी तो पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंची और एटीएम आॅफिसर से पूरी घटना की जानकारी ली। एटीएम की चॉबी भी एटीएम आॅफिसर के पास थी। पुलिस घटना को संदिग्ध मानकर चल रही है। पुलिस का कहना है कि यह घटना वही कर सकता है, जिसको एटीएम की तकनीक पता हो। पुलिस एटीएम आॅफिसर पीयूष से पूछताछ में जुटी है।

बदमाश एलईडी गोदाम में घुसे, लाखों का माल समेटा

मेरठ: मेडिकल थाना क्षेत्र गढ़ रोड स्थित एक गोदाम की छत उखाड़कर बदमाशों ने लाखों की कीमत के एलईडी चोरी कर लिए और फरार हो गये। व्यापारी की सूचना पर थाना मेडिकल पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी की। जागृति विहार 435/3 निवासी अनिल गुप्ता पुत्र नानक चन्द गुप्ता की गढ़ रोड स्थित अम्बेडकर नगर आनंद हॉस्पिटल के बराबर में राम मोबाइल गैलरी के नाम से शोरुम है। उनका बराबर की एक गली में एलईडी का गोदाम है। गोदाम से सटा एक गैराज है।

बुधवार की रात को बदमाश गैराज की दीवार फांदकर गोदाम तक पहुंच गये। उन्होंने गोदाम की फाइबर की छत को काटा और अंदर घुस गये। बदमाशों ने लाखों रुपये की कीमत की एलईडी समेटी और फरार हो गये। सुबह गोदाम में चोरी की सूचना पड़ोसियों ने अनिल गुप्ता को फोन पर दी। चोरी की सूचना मिलते ही व्यापारी अनिल गोदाम पर पहुंचे। उन्होंने देखा कि एक ठेले में एलईडी भरी है। घटना की जानकारी व्यापारी ने थाना मेडिकल पुलिस को दी। सूचना के बाद मेडिकल पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच पड़ताल की। व्यापारी ने थाना पुलिस को चोरी की तहरीर दी है। पुलिस घटना के बाद बदमाशों की तलाश में जुट गई है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Earthquake: अफगानिस्तान से लेकर Delhi-NCR तक महसूस हुए भूकंप के तेज झटके,5.8 रही तीव्रता

जनवाणी ब्यूरो |नई दिल्ली: आज शनिवार को अफगानिस्तान में...
spot_imgspot_img