- वेटलिफ्टर ने नेशनल खिलाड़ियों पर घोंपे चाकू, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: सिविल लाइन क्षेत्र कैलाश प्रकाश स्टेडियम मेें एक वेटलिफ्टर और नेशनल खिलाड़ियों के बीच मारपीट हो गई। जिस पर एक खिलाड़ी ने दूसरे खिलाड़ियों चाकू से ताबड़तोड़ वार कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। हमले में घायल खिलाड़ियों को निजी अस्प्ताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने हमलावर को गिरफ्तार किया है।
परीक्षितगढ़ क्षेत्र गांव अहमदनगर बढ़ला निवासी राहुल कैलाश प्रकाश स्टेडियम में डिस्कस थ्रो का नेशनल खिलाड़ी है। हस्तिनापुर क्षेत्र गांव रानी नंगला निवासी अनुराग पटेल पुत्र जन्मेजय पटेल भी स्टेडियम में डिस्कस थ्रोे खेल का खिलाड़ी है। गुरुवार को साढ़े नौ बजे राहुल और अनुराग प्रैक्टिस करने के बाद स्टेडियम की पार्किंग पर ख़्ाड़े थे।
इस बीच बाबूगढ़ छावनी थाना क्षेत्र गांव लुहारी निवासी यशवर्धन पुत्र समरपाल वेटलिफ्टिंग खिलाड़ी जिम से प्रेक्टिस करके पार्किंग की ओर आ गया था। कुछ देर पहले यशवर्धन की किसी अन्य खिलाड़ियों से कहासुनी हो गई थी। इसी बात को लेकर अनुराग और राहुल ने यशवर्धन की ओर देखा और हंसने लगे। यशवर्धन दोनों खिलाड़ियों को हंसता देख उनसे इसी बात पर उलझ गया।
तीनों के बीच कहासुनी और हाथापाई हो गई। मारपीट के दौरान यशवर्धन ने बैग से चाकू निकाले और अनुराग व राहुल पर हमला कर दिया। खिलाड़ियों पर चाकू से हमला होते देख स्टेडियम में अफरातफरी मच गई। मारपीट देख मौके पर सुरक्षाकर्मियों ने हमलावर को दबोच लिया। मारपीट के दौरान आरएसओ ने घायलों को जसवंत राय हास्पिटल में भर्ती कराया।
अनुराग के दांये हाथ में और पेट में चाकू लगे हैं। वहीं राहुल के सीने बांये हाथ में गहरा जख्म होने पर उसे आईसीयू में रखा गया है। घटना की जानकारी पर थाना सिविल लाइन पुलिस मौक पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने घायलों से पूछताछ की है। घायल अनुराग पटेल ने थाना पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी धारा 307 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है।
आरएसओ ने दोषी युवक को स्टेडियम में प्रवेश करने पर आजीवन प्रतिबंधित कर दिया है। घटना के बाद आरएसओ ने स्टेडियम में बिना रजिस्ट्रेशन के खिलाड़ियों का प्रवेश वर्जित कर दिया है। सुबह की घटना के बाद शाम को स्टेडियम के गेट पर ही खिलाड़ियों को रोका गया और रजिस्ट्रेशन कार्ड दिखाने के बाद ही उन्हें अंदर प्रवेश करने दिया गया।
गोल्ड और सिल्वर पदक विजेता है घायल खिलाड़ी
एथलेटिक्स कोच गौरव ने बताया कि जिन खिलाड़ियों पर हमला हुआ है वह पदक विजेता है। दोनों खिलाड़ियो ने राष्टÑीय स्तर की प्रतियोगिताओं में गोल्ड व सिल्वर मेडल जीते हंै। अनुराग ने खेलो इंडिया में हाल ही मे डिस्कस थ्रो में सिल्वर जीता है। जबकि राहुल ने सीनियर स्टेट प्रतियोगिता में डिस्कस में ही गोल्ड जीता है।