Saturday, July 27, 2024
- Advertisement -
HomeCoronavirusमेरठ में कोरोना के 12 संक्रमित निकलने से हड़कंप

मेरठ में कोरोना के 12 संक्रमित निकलने से हड़कंप

- Advertisement -

जनवाणी ब्यूरो |

मेरठ: कोरोना की वापसी के आसार साफ दिखने लगे है। जिस तरह से रोज कोरोना संक्रमित निकल रहे है उससे स्वास्थ्य विभाग चौकस हो गया है।

रविवार को 12 पॉजिटिव निकलने के बाद मेरठ में अब तक 21512 लोग संक्रमित निकल चुके है जबकि कोरोना के कारण अब तक 409 लोग जान गवां चुके है।

सीएमओ ने बताया कि कोरोना के मामले बढ़ रहे है। पिछले दस दिनों से कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे है। जनवरी से लेकर 12 मार्च तक कोरोना के मामले न के बराबर निकल रहे थे।

रविवार को 12 केस निकलने के बाद लोगो को अलर्ट रहने के निर्देश जारी कर दिए गए है। आज 3800 से ज्यादा लोगो की टेस्टिंग की गई थी।

46 8

स्टेशन और बस अडडे में हुई टेस्टिंग
सीएमओ ने बताया कि रेलवे स्टेशन पर 98 लोगो को एंटीजन टेस्ट और 36 लोगो के आर टी जांच की गई।स्टेशन पर 134 लोगों की टेस्टिंग हुई। रोडवेज पर 11 लोगो के एंटीजन और 10 लोगो के आर टी जांच कराई गई। अब तक 769 लोगो के एंटीजन और 477 लोगो की आर टी जांच कराई गई।अब तक 1246 लोगो की जांच हो चुकी है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments