- जिलाधिकारी ने दिए शिकायतों गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश
जनवाणी संवाददाता |
शामली: शनिवार को शामली तहसील सभागार में जिलाधिकारी जसजीत कौर की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन कियागया। संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने फरियादियों की शिकायतों को सुनते हुए उनके निस्तारण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। साथ ही, कहा कि फरियादियों की शिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी के समक्ष अपने 40 शिकायती पत्र निस्तारण हेतु रखे गए जिनमें से मात्र 05 शिकायत का निस्तारण मौके पर किया गया। और शेष शिकायतों का समय से निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए।
संपूर्ण समाधान दिवस में पुलिस आीक्षक अभिषेक द्वारा पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि पुलिस से संबंधित प्रकरणों का निराकरण प्राथमिकता से करें।
इस अवसर पर एसडीएम शामली विशु राजा, सीएमओ डा. संजय अग्रवाल, उपायुक्त स्वत: रोजगार शैलेन व्यास आदि जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।