Saturday, July 6, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutमेडिकल के दो डाक्टरों समेत 143 संक्रमित, दो की मौत

मेडिकल के दो डाक्टरों समेत 143 संक्रमित, दो की मौत

- Advertisement -
  • गांव महल और समौली में तेजी से फैल रहा संक्रमण, कुल आठ संक्रमित
  • पॉजिटिवों में बड़ी संख्या हेल्थ वर्कर, कैदी, पुलिस और सैन्यकर्मी की

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: मेडिकल के दो डाक्टरों समेत संक्रमण के कुल 143 नए केस मिले हैं। इसके अलावा उपचार के दौरान दो संक्रमितों की मौत भी हो गयी है। संक्रमण देहात के इलाकों में तेजी से पांव पसार रहास है। गांव महल व समौली में स्वास्थ्य विभाग की टीम को आठ केस मिले हैं। संक्रमितों में बड़ी संख्या हेल्थ वर्करों, कैदियों व पुलिस कर्मियों के अलावा सैन्य कर्मियों की भी है।

गुरुवार को सीएमओ डा. राजकुमार द्वारा जारी किए गए कोरोना अपडेट में 143 नए केसों की जानकारी दी गयी है। इसके साथ ही मेरठ में अब कुल संक्रमित केसों की संख्या 10373 हो गयी है, दो मरीजों की उपचार के दौरान मौत के साथ ही यह आंकड़ा अब 249 पर जा पहुंचा है। इसके अलावा 1917 एक्टिव केस भी हैं तथा 987 को होम आइसोलेशन में रखा गया है।

स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने अलग-अलग स्थानों से एकत्र किए गए कुल 4613 सैंपल टेस्ट के लिए भेजे गए थे। इनके साथ ही अब तक मेरठ में 286151 सैंपल टेस्ट के लिए भेजे जा चुके हैं। 1717 सैंपलों की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है। इनके अलावा अब तक 274061 संक्रमितों की रिपोर्ट निगेटिव भी आ चुकी है।

उपचार के दौरान अब तक 8207 को डिस्चार्ज किया जा चुका है। गुरुवार को 96 डिस्चार्ज किए गए। जनपद के गांव समौली व महल में चार-चार संक्रमित व सिंधावली में दो संक्रमित पाए गए हैं। केस मिलने के बाद इन गांवों में लोग डरे हुए हैं। हालांकि सभी अहतियात बरत रहे हैं।

सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क की हिदायत स्वास्थ्य विभाग ने दी है। एक ही परिवार के एक से ज्यादा सदस्यों के संक्रमित होने का भी सिलसिला जारी है। ऐसे परिवारों में टीपीनगर के बागपत रोड निवासी दिनेश विहार निवासी एक ही परिवार के दो सदस्य, सोमदत्त विहार एक ही परिवार के चार सदस्य, सदर के थापर नगर में एक ही परिवार के दो सदस्य, कोतवाली के बुढ़ानागेट एक ही परिवार के दो सदस्य, टीपीनगर बागपत रोड शिवलोक एक ही परिवार के दो सदस्य।

परतापुर दिल्ली रोड राजकमल एन्क्लेव तीन सदस्य। शहर कबाड़ी बाजार जैन मंदिर एक ही परिवार के दो सदस्य। कंकरखेड़ा दायमपुर ज्ञानभारती एक ही परिवार के दो सदस्य। सर्वोदय कालोनी सिविल लाइन एक ही परिवार के चार सदस्य। लिसाड़ी गांव रेलवे फाटक एक ही परिवार के दो सदस्य।

पल्लवपुरम फेज-1 एक ही परिवार के तीन सदस्य। इसी तर्ज पर शास्त्रीनगर एक ही परिवार के तीन सदस्य व मवाना रोड एमएसडब्लू दो सदस्य। कंकरखेड़ा डिफेंस एन्क्लेव एक ही परिवार के चार सदस्य। मलियाना पूठा में छह संक्रमण मले हैं।

इनकी हुई मौत

उपचार के दौरान जिन दो संक्रमितों की मौत हुई है। उनमें कृष्णा नगर रुड़की रोड निवासी 65 वर्षीय अधेड़ व कंकरखेड़ा सैनिक विहार निवासी 23 शामिल हैं।

सरधना के अक्खेपुर में आशा संक्रमित

क्षेत्र में कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार को हुई जांच में अक्खेपुर गांव की एक आशा कोरोना पॉजिटिव निकली। जांच रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने उसे आइसोलेट कर दिया। साथ ही उसके परिवार को भी होम क्वारंटाइन कर दिया गया।

सरधना क्षेत्र में कोरोना केस कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। रोजाना हो रही जांच में एक दो केस सामने आ रहे हैं। जिससे स्वास्थ्य विभाग की परेशानी कम नहंी हो पा रही है। गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा कुल 126 लोगों की जांच कराई गई। इस दौरान अक्खेपुर गांव की एक आशा की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

जांच रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने आशा को आइसोलेट करा दिया। साथ ही उसके परिवार को भी होम क्वारंटाइन कर दिया। स्वास्थ्य विभाग आशा के संपर्क में आने वाले लोगों को ट्रेस कर रहा है। ताकि उनकी भी जांच कराई जा सके। इस संबंध में सीएचसी प्रभारी डा. राजेश कुमार का कहना है कि अक्खेपुर गांव की आशा पॉजिटिव आई है। उसके संपर्क में आने वाले लोगों की भी जांच कराई जाएगी।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments