Monday, October 14, 2024
- Advertisement -

20 साल की सोनम निकली महाठग

  • 40 से अधिक को लूटा, जहरखुरानी गिरोह चलाने वाले दंपति गिरफ्तार
  • रात में लिफ्ट लेकर लूटपाट करती थी सोनम

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: बंटी और बबली तो लोगों को ठगते थे, लेकिन लिसाड़ीगेट थानांतर्गत अंजुम पैलेस की रहने वाली 20 साल की सोनम पति के साथ मिलकर जहर खुरानी गिरोह चलाकर 50 से अधिक लोगों को लूट चुकी थी। इस शातिर दंपति को लिसाड़ीगेट पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके पस से लूटे गए जेवरात आदि बरामद किये है। इस दंपति के साथ एक और बदमाश गिरफ्तार किया गया है।

सीओ कोतवाली अरविंद चौरसिया ने बताया कि लिसाड़ीगेट थाने में शाकिब पुत्र निसार निवासी प्रहलाद नगर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि शादी की सालगिरह के समय पत्नी की सहेली बनकर आई सोनम पत्नी रईस ने दोस्ती करके सालगिरह के दिन नशीला पदार्थ खिलाकर जेवरात आदि लूट लिये थे।

तीन अप्रैल को समय करीब 15.30 बजे में तीनों जहर खुरानी अगले किसी घर की तलाश में जा ही रहे थे कि जनता की मदद से पकड़ लिया गया तथा इनकी निशादेही पर शफीक के मकान से चोरी गये समान को बरामद किया गया है। यह एक शातिर किस्म का अन्तर्राज्य चोरों गिरोह है जो महिला को साथ लेकर घटना को अंजाम देता है। अन्य राज्यों में भी घटना को अंजाम दे चुके हैं।

तीनों अभियुक्तों रहीश पुत्र अनीश निवासी अंजुम पैलेस, सोनम पत्नी रईश और साजिद पुत्र शफाकत निवासी गुलिस्ता गार्डन लिसाड़ी गेट ने पूछताछ में बताया कि हम सभी लोग पहले एक परिवार को देखकर उसके आस पास मकान किराये पर ले लेते हैं। उसके बाद उनसे व्यवहार बनाकर निश्चित दिन को अपने गैंग के किसी सदस्य का जन्मदिन मनाने के बहाने से कोल्ड ड्रिंक्स मिठाई और केक में नींद की दवाई मिलाकर खिला पिला देते हैं।

जिससे पूरा परिवार बेहोश हो जाता है और हम लोग मकान का कीमती सामान लेकर फरार हो जाते हैं। इसी तरह हमारे गैंग की सोनम राह चलते लड़को को अपनी खुबसूरती के जाल में फंसाकर उसे नशीली कोल्ड ड्रिंक्स पिलाकर उसका सारा सामान लूट लेते है, करीब 30-40 दिन पहले हम लोगों जयपुर घुमने गये थे।

वहां पर भी हमने तीन घटनाओं को अंजाम दिया था। सीओ ने बताया कि पूछताछ में सोनम ने कबूल किया है कि एनसीआर, गाजियाबाद, दिल्ली, जयपुर में भी यह गैंग चोरी और लूट कर चुका है। बंद मकानों में चोरी करने में गिरोह आगे रहता था। चोरी करने से पहले ही किराए के मकान को छोड़ दिया जाता। पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए फर्जी नाम, पता बताकर किराए पर मकान लिया जाता।

इंस्पेक्टर लिसाड़ीगेट उत्तम सिंह राठौर ने बताया कि सोनम रात में सूनसान जगहों पर अकेली खड़ी होकर सोनम वाहन चालकों से लिफ्ट मांगती थी। महिला को अकेली देखकर जब कोई बाइक और कार रुकती, तभी उसका पति रईस और साजिद भी आकर लूटपाट करते थे। सोनम राह चलते लड़कों को अपनी खूबसूरती के जाल में फंसाकर भी लूट करती थी।

जेल में बंद भरतू नाई के नाम से व्यापारी से मांगी रंगदारी

ब्लॉक में एक बार फिर रंगदारी मांगने का नया मामला सामने आया है। जहां एक खाद बीज के व्यापारी से फोन पर धमकी भरी कॉल करके दो लाख रुपये की रंगदारी न देने पर परिवार के खात्मे की धमकी दी गई है। पुलिस ने पीड़ित दुकानदार की तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह रंगदारी जेल में बंद कुख्यात भरतू नाई के नाम से मांगी गई है।

गौरतलब हो कि भरतू नाई का रोहटा में पहले ही काफी खौफ बना रहा है। अब एक बार फिर व्यापारी से रंगदारी में भरतू नाई का नाम सामने आने पर व्यापारी खौफ जदा हो चले हैं। इस संबंध में इंस्पेक्टर उपेंद्र सिंह ने बताया कि सरूरपुर थाना क्षेत्र के साथ पाथौली निवासी राहुल कस्बा रोहटा में खाद बीज की दुकान करता है।

पीड़ित राहुल ने मंगलवार को थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि उसके मोबाइल नंबर पर मंगलवार को एक अज्ञात नंबर से कॉल आए इसमें कॉलर ने खुद को भरतू नाई बताते हुए दो लाख रुपये की रंगदारी पहुंचाने की मांग की। रंगदारी न देने पर व्यापारी को कॉलर ने परिवार सहित खात्मे की धमकी भी दी। पीड़ित व्यापारी का कहना है कि कॉलर ने खुद को भरतू नाई बताते हुए रुपये का इंतजाम नहीं करने पर अंजाम भुगतने की धमकी भी दी है।

इसके बाद भयभीत व्यापारी अन्य व्यापारियों के साथ थाने पर पहुंचा और अज्ञात नंबर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराते हुए पुलिस से गुहार लगाई। पुलिस ने बताया कि मामला अज्ञात के खिलाफ दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी। रंगदारी के मामले को लेकर एक बार फिर से रोहटा में व्यापारियों में दहशत ज्यादा हो गई।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Alia Bhatt: आलिया भट्ट ने किया चौंकाने वाला खुलासा, इस गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं अभिनेत्री

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Bijnor News: फर्नीचर हाउस की दुकान में चोरी, नगर में मचा हड़कंप

जनवाणी संवाददाता | झालू: नगर में बीती रात्रि चोरों ने...
spot_imgspot_img