Friday, March 24, 2023
- Advertisement -
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh Newsनार्दर्न रेलवे मेंस यूनियन की 237वीं स्थाई वार्ता तंत्र की बैठक का...

नार्दर्न रेलवे मेंस यूनियन की 237वीं स्थाई वार्ता तंत्र की बैठक का आयोजन

- Advertisement -

जनवाणी ब्यूरो |

लखनऊ: बुधवार को उत्तर रेलवे के मंडलीय कार्यालय स्थित सभागार में नार्दर्न रेलवे मेंस यूनियन की 237वीं स्थाई वार्ता तंत्र की बैठक का आयोजन किया गया l इस बैठक का शुभारम्भ मंडल रेल प्रबंधक ,उत्तर रेलवे, लखनऊ सुरेश कुमार सपरा द्वारा किया गया।

उल्लेखनीय है कि इस प्रकार की वार्ता तंत्र का आयोजन नियमित तौर पर किये जाने का प्रावधान है, जिसका उद्देश्य प्रशासन एवं यूनियन के आपसी सहयोग के द्वारा कर्मचारी मुददों के त्वरित समाधान की दिशा में आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करना है। बैठक को संबोधित करते हुए मंडल रेल प्रबंधक ने मंडल की उपलब्धियों एवं वर्तमान में कार्यान्वित की जानेवाली योजनाओं तथा कार्यप्रणाली से यूनियन के पदाधिकारियों को अवगत कराया ,साथ ही उन्होंने कर्मचारियों के हितों हेतु रेल प्रशासन द्वारा उठाये गए कदमों से भी अवगत कराया।

आज की इस बैठक में यूनियन द्वारा मंडलीय स्थाई वार्ता तंत्र में विभिन्न मुददों पर चर्चा हुई जिसमे प्रमुख रूप से सेवा निवृत कर्मचारियों /मृतक कर्मचारियों के आश्रितों की समस्याओं का तत्काल निराकरण करना एवं उनकी पारिवारिक पेंशन को समयानुसार निर्धारित करना , रेलवे कॉलोनियों एवं आवासों की साफ़ सफाई एवं मरम्मत के सम्बन्ध में, रोगी रेल कर्मी मरीजों की दवाओं को समयानुसार उपलब्धता कराने एवं रिक्त हेल्थ यूनिटों में चिकित्सकों को उपलब्ध कराने के विषय में , विकलांग कर्मचारियों की पदोन्नति के मामले में तथा विकोटिकृत कर्मचारियों की वैकल्पिक पदस्थापना के मामलों को मानवीयता के आधार पर निपटान करने के सम्बन्ध में,अनुकम्पा के आधार पर की जाने वाली नियुक्तियों के मामलों को यथाशीघ्र निपटाने तथा उचित समय पर आश्रितों को लाभान्वित करने सहित अनेक विषयो पर चर्चा हुई एवं स्थाई वार्ता तंत्र के अतिरिक्तआयोजित की जाने वाली अन्य विभिन्न प्रकार की कर्मचारी हित एवं कल्याण संबंधी बैठकों एवं मीटिंगों को क्रमबद्ध रूप से नियमित तौर पर निर्धारित समयावधि में आयोजित करने जैसे मुद्दों को प्रमुखता से उठाया गया एवं प्रशासन द्वारा इस विषय में नियमानुसार एवं निर्धारित मानदंडों के आधार पर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया। इस स्थाई वार्ता तंत्र में अपर मंडल रेल प्रबंधकों सहित समस्त विभागों के विभागाध्यक्ष,नार्दर्न रेलवे मेंस यूनियन के मंडल अध्यक्ष, विभूति मिश्रा,मंडल मंत्री आर. के.पाण्डेय सहित यूनियन के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
- Advertisment -
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -

Recent Comments