जनवाणी ब्यूरो |
बलरामपुर: शासन की मंशानुरूप जनपद के किसानों की समस्याओं के निराकरण के लिए विकास भवन सभागार में उप कृषि निदेश डा0 प्रभाकर सिंह की अध्यक्षता में किसान दिवस सम्पन्न हुआ। अधिकारियों द्वारा किसान दिवस में किसानों की समस्याओं को सुना गया तथा समस्याओं/शिकायतों का समयबद्ध व सुचिता पूर्ण शतप्रतिशत निस्तारण का अस्वासन दिया गया।
कृषकों द्वारा किसान दिवस में छुट्टा जानवरों से निजात दिलाये जाने, गन्ना घटतौली, ट्यूबेल पम्प, विद्युत कनेक्शन, हैण्डपम्प, रामपुर, बगनहा, मकतनडेरा, कोरिनडीह में विद्युतीकरण की मांग की शिकायत, फसल बीमा भुगतान, बाढ़ राहत से नुकसान की भरपाई ने मिलने की शिकायत की गयी। अधिकारियों द्वारा अस्वासन दिया गया कि शीघ्र ही शिकायतों का संज्ञान लेते हुये प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण कराये जायेगें। इस दौरान किसानों को विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा अपने-अपने विभाग से सम्बन्धित योजनाओं की जानकारी दी गयी।
इस दौरान जिला कृषि अधिकारी आर0पी0 राणा, कृषि रक्षा अधिकारी इन्द्रेषु गौतम, भूमि संरक्षण अधिकारी, सूबेदार यादव, सोम प्रकाश गुप्ता, एके0एम0 त्रिपाठी कृषि सलाहकार, कृषि विशेषज्ञ प्रज्ञा भारती, वैज्ञानिक एसके पाण्डेय, समस्त एडीओ, जिला गन्ना अधिकारी, सहायक निबन्धक सहकारिता, जिला उद्यान अधिकारी, मत्स्य अधिकारी, सिंचाई, नलकूप, दुग्ध विकास विभाग, किसान शशिभूषण, बृजेश विश्वकर्मा एलडीएम व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण, किसान भाई मौजूद रहे।