- मकान की छत से सीढी की जरिए खिड़की से घुसे बदमाश
जनवाणी संवाददाता |
कैराना: कस्बे में एक मकान के कमरे में घुसे चोरों ने अलमारी में रखी 25 हजार की नगदी और लाखों रुपये के सोने चांदी के जेवरात चोरी कर लिए गए। चोर मकान के पास लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। पुलिस चोरों की तलाश में जुटी हुई हैं।
Weekly Horoscope: क्या कहते है आपके सितारे साप्ताहिक राशिफल 15 मई से 21 मई 2022 तक || JANWANI
रविवार की रात कैराना के मोहल्ला अफगानान निवासी नदीम अपने परिवार के साथ मकान की निचली मंजिल पर सोया हुआ था। रात के समय चोर नदीम के सामने निमार्णाधीन मकान की छत से सीढ़ी लगाकर खिड़की के जरिए नदीम के मकान की दूसरी मंजिल में घुस गए।
चोरों ने मकान के कमरे में रखी अलमारी के अंदर से सोने की एक जोड़ी कान के कुंडल, एक नाक की नथली, एक सोने की अंगूठी, एक सोने की चेन, चांदी की 2 सैंपल, दो कड़े, एक चांदी का हार, दो बच्चे की पायल व एक मोबाइल तथा 25 हजार रुपये नगदी चोरी कर लिए सुबह होने पर चोरी की घटना का पता चला।
जिसके बाद पीड़ित द्वारा डायल 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा जांच पड़ताल की।