- उत्तीर्ण को कक्षा नौ में प्रवेश पर1000 प्रतिमाह की छात्रवृत्ति
- शामली में दो परीक्षा केंद्रों पर पंजीकृत थे 1017 अभ्यर्थी
जनवाणी संवाददाता |
शामली: जनपद के दो परीक्षा केंद्रों पर राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा-2022 का आयोजन किया गया। परीक्षा के लिए पंजीकृत 1017 अभ्यर्थियों में से 101 अनुपस्थित रहे जबकि 916 ने परीक्षा दी। राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा के जनपद के नोडल अधिकारी जिला विद्यालय निरीक्षक सरदार सिंह ने बताया कि प्रात: के समय परीक्षा का आयोजन शामली के वीवी इंटर कालेज तथा राष्ट्रीय किसान इंटर कालेज में बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर पूरी शुचिता के साथ किया गया।
वीवी इंटर कालेज में 600 तथा राष्ट्रीय किसान इंटर कालेज में 417 अभ्यर्थी परीक्षा देने के लिए पंजीकृत थे। जिला विद्यालय निरीक्षक के अनुसार, पंजीकृत 1017 में से 101 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे जबकि 916 ने दोनों परीक्षा केेंद्रों परीक्षा दी। इस तरह वीवी इंटर कालेज में 67 व राष्ट्रीय किसान इंटर कालेज में 34 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा शांतिपूर्वक एवं शुचिता के साथ संपन्न हुई।
बता दें, राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा में कक्षा 8 वीं के उत्तीर्ण छात्र-छात्राएं पात्र होते हैं। अगर परीक्षा देने वाले छात्र-छात्राएं राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा को उत्तीर्ण कर लेते हैं तो कक्षा 9 वीं में प्रवेश लेने पर उनको सरकार की ओर से प्रतिमाह 1000 रुपये की स्कॉलरशिप मिलती है।