Saturday, January 11, 2025
- Advertisement -

फलाहे इंंसानियत वैलफेयर सोसायटी ने एसएसपी को सौपा मांग पत्र

  • रमजान माह से पूर्व व्यावस्था को दुरूस्त कराने में लगी सामाजिक संस्थाएं

जनवाणी संवाददाता  |

मुजफ्फरनगर:  फलाहे इंसानियत वैलफेयर सोसायटी के कार्यकर्ताओें ने वरिष्ट पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव को एक मांग पत्र देते हुए रमजान के पवित्र माह शुरू होने से पूर्व ही सभी साफ सफाई व बिजली पानी की व्यावस्थाओं को दुरूस्त रखने की मांग की हैं।

गुरूवार को फलाहे इंसानियत वैलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष कारी खालिद बशीा माशमी के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने वरिष्ट पुलिस अधीक्षक से मिल रमजान माह में अराजक तत्वा के द्वार कोई किसी प्रकार से शांति भंग न होने पाये और मसाजिद व मदारिस के इर्द गिर्द सफाई व्यवस्था को दुरूस्त रखने की अपील की हैं।

फलाहे इंसानियत वेलफे यर सोसायटी के अधयक्ष  ने कहा कि 3 अप्रैल से मुकद्दस रमजान का मुबारक महीने शुरू होने जा रहा है। वही नगर व देहाती मसाजिद और मदारिस के इर्द-गिर्द सफाई की व्यवस्था व बिजली पानी की निर्बाध सप्लाई नितांत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि विशेषकर जुम्मे के दिन वह रात्रि में तरावीह के समय निगरानी सुनिश्चित की जाए ताकि कोई भी अराजक तत्व शांति भंग न कर सके।

रमजान के महीने में तमाम मसाजिद में नमाज व तराबीह होती हैं। इसके अलावा उन्होंने कहा कि मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में सफाई तथा जिन जगहों पर गंदगी व कूड़े के अंबार लगे हुए हैं उनको रमजान शुरू होने से पूर्व सभी हटवाया जाए। नाली एवं नालियों की पहाड़ साफ सफाई भी कराई जानी चाहिए ताकि रमजान माह मैं किसी भी रोजेदार को साफ सफाई अभियान से रमजान के दौरान किसी भी असुविधा का सामना न करना पड़े।

वहीं उन्होंने कहा कि साफ सफाई अभियान के चलते सरकार का स्वच्छ भारत का सपना भी स्वीकार हो सकेगा। फलाहे इंसानियत वेलफेयर सोसाइटी के कार्यकतार्ओं ने आशा ही नहीं अपितु पूर्ण विश्वास के साथ पवित्र रमजान में बिजली पानी की निर्बाध सफाई को लेकर उचित प्रबंध पुलिस प्रशासन के द्वारा करवाए जाने पर विश्वास जमाया है।

इस दौरान अध्यक्ष कारी खालिद बशीर काशमी, महबूब आलम एडवोकेट मौलाना अब्दुल खालिद मौलाना जिकरिया, मौलाना मोहममद जमशेद, कारी नजर मोहम्मद, कारी शौकत अली, मोहम्मद कामिल, मेहरबान अली,साजिद हसन,अब्दुल कुरैशी जमीर अंसारी, फिरोज खान, मास्टर अख्तर खान  आदि मौजूद रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

एमपीएस ग्रुप के अध्यक्ष ताराचंद शास्त्री का निधन, लोकसभा का लड़ चुके थे चुनाव

जनवाणी संवाददाता | मेरठ: आज शुक्रवार की सुबह मेरठ पब्लिक...

TRP List: टीआरपी लिस्ट में इन शोज ने बनाई टॉप 5 में जगह, अनुपमा की डूबी नैया

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आका हार्दिक स्वागत...

Mahakumbh 2025: कब है महाकुंभ 2025 का पहला शाही स्नान,यहां जाने..

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img